Hindi Newsदेश न्यूज़man in nashik saw hisFiance in bed with her lover committed suicide in shame and depression

मंगनी के बाद होने वाली बीवी को प्रेमी के साथ बिस्तर पर देखा, शर्म और डिप्रेशन में दे दी जान

  • नासिक में आयकर विभाग में कार्यरत एक शख्स ने मंगनी के बाद अपनी होने वाली बीवी को उसके प्रेमी के साथ बिस्तर पर पकड़ा। इसके बाद मंगेतर ने उसे दहेज के केस में फंसाने की धमकी दी। तनाव और शर्म में उसने जान दे दी।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 07:58 AM
share Share
Follow Us on
मंगनी के बाद होने वाली बीवी को प्रेमी के साथ बिस्तर पर देखा, शर्म और डिप्रेशन में दे दी जान

महाराष्ट्र के नासिक में आयकर विभाग में कार्यरत एक अधिकारी ने अपनी मंगेतर द्वारा मानसिक उत्पीड़न और धमकियों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसने अपनी होने वाली बीवी को उसके कथित प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, तब से वह तनाव में चल रहा था। मृतक की पहचान 36 वर्षीय हरेराम सत्यप्रकाश पांडे के रूप में हुई है। हरेराम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी थे और वर्तमान में नासिक में पोस्टेड थे।

मंगनी के बाद मंगेतर के प्रेमी का खुलासा

हरेराम की मंगनी वाराणसी की मोहिनी पांडे से हुई थी, लेकिन इसी दौरान हरेराम ने मोहिनी को उसके कथित प्रेमी सुरेश पांडे के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। जब हरेराम ने इस संबंध पर आपत्ति जताई और मोहिनी से स्पष्ट कहा कि वह तभी विवाह करेंगे जब वह सुरेश से रिश्ता तोड़ेगी, तो मोहिनी ने न केवल इनकार कर दिया बल्कि उल्टा हरेराम और उनके परिवार को दहेज केस में फंसाने की धमकी दी।

परिवार और सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर चिंतित हरेराम पर इसका गहरा मानसिक प्रभाव पड़ा। उनके परिजनों का कहना है कि मोहिनी, सुरेश और उनके एक अन्य साथी मयंक मुनेन्द्र पांडे द्वारा मानसिक उत्पीड़न के चलते हरेराम लगातार तनाव में रह रहे थे।

सुसाइड के तीन दिन बाद मौत का खुलासा

आसपास के लोगों ने जब हरेराम के घर के बाहर 3-4 दिन तक पड़े दूध के पैकेट देखे और दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा, तो अंदर हरेराम का शव मिला। प्राथमिक जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़ें:मैंने आत्महत्या नहीं की तो…; शख्स ने सुसाइड नोट में पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

हरेराम के भाई हरेकृष्ण पांडे की शिकायत पर नासिक पुलिस ने हरेराम की होने वाली बीवी मोहिनी पांडे, प्रेमी सुरेश पांडे और मयंक मुनेन्द्र पांडे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि लगातार धमकियों, मानसिक प्रताड़ना और सामाजिक शर्मिंदगी के डर ने हरेराम को यह खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें