Hindi Newsदेश न्यूज़Mallikarjun Kharge retaliated on PM Modi linear attack said those who live in the past never

PM मोदी के लकीर वाले हमले पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, बोले- अतीत में रहने वाले कभी…

  • Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि जो व्यक्ति सिर्फ इतिहास में रहता है वो वर्तमान और भविष्य का क्या निर्माण करेगा! इस सरकार के हाथों में देश का भविष्य अंधकारमय है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
PM मोदी के लकीर वाले हमले पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, बोले- अतीत में रहने वाले कभी…

संसद में प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी को ऊपर जमकर हमला बोला। अब कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर पलटवार किया है। खरगे ने कहा कि राज्यसभा में पीएम मोदी का आज का भाषण यह दिखाता है कि उन्होंने अपनी गलती को मान लिया है। उन्होंने कांग्रेस की लकीर को छोटी करके अपनी लकीर को बड़ा करने की कोशिश की है। आज अपने भाषण में पीएम बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक असमानता जैसे मुख्य मुद्दों की बजाय पूरे वक्त कांग्रेस और पुरानी सरकारों को कोसते रहे।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा कि जो भी व्यक्ति सिर्फ इतिहास में रहता है, वह वर्तमान या भविष्य का निर्माण क्या करेगा। इस सरकार के हाथों में देश का भविष्य अंधकारमय है। पीएम ने आज के भाषण में दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग और गरीब की योजनाओं की बात करने के बजाय इतिहास के तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर सदन को गुमराह करने का काम किया।

कांग्रेस की मदद से सदन में पहुंचे बाबा साहेब

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम ने आज बाबा साहेब अम्बेडकर को लेकर भी झूठ कहा। सच यह है कि कांग्रेस ने ही मुंबई से बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को संविधान सभा में लाने के लिए अपने सदस्य एम आर जयकर का इस्तीफा कराया। वह पंडित नेहरू की ही सरकार में देश के पहले क़ानून मंत्री बनें। कांग्रेस पार्टी चाहती थी कि बाबासाहेब सम्मान सहित राज्यसभा पहुंचे, इसमें उनकी मदद की। खरगे ने कहा कि बाद में बाबा साहेब ने ही पत्र लिखकर खुलासा किया था कि उनकी हार का जिम्मेवार एस ए डांगे और विनयाक सावरकर थे।

ये भी पढ़ें:देवानंद ने इमरजेंसी का नहीं किया सपोर्ट तो बैन हुईं फिल्में: राज्यसभा में PM
ये भी पढ़ें:बाबा साहेब से CONG को थी नफरत, मजबूरी में बोलना पड़ रहा जय भीम; संसद में बरसे PM

कांग्रेस ने किया उदारीकरण

राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने उदारीकरण किया। यह काम इंदिरा गांधी जी के समय में शुरु होकर राजीव गांधी जी, पी.वी. नरसिंह राव जी व डॉ मनमोहन सिंह जी ने इसे अंजाम तक पहुंचाया, जिसका परिणाम है कि आज भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था से जुड़ा और हमने मध्य वर्ग का निर्माण किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें