बांग्लादेशी हिंदुओं को लेकर भारत के मुसलमानों को धमकी, महाकुंभ के लिए खुला खजाना; टॉप-5
- महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नियमित जांच के लिए मंगलवार सुबह शहर के एक निजी अस्पताल गए। शिंदे करीब 2 घंटे बाद ज्युपिटर अस्पताल से बाहर निकले। उन्होंने कहा, ‘मैं जांच के लिए आया था। मेरी सेहत ठीक है।’
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मध्य प्रदेश के गुना में एक बड़े विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। गुना के हनुमान चौराहे पर जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। हजारों लोगों ने हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर मार्च भी निकाला। वहीं, 2025 में होने वाले महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन योगी और मोदी सरकार ने महाकुंभ के लिए खजाना खोल दिया है। जनवरी महीने में शुरू हो रहे इस आयोजन से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने 2100 करोड़ रुपये की विशेष अनुदान सहायता राशि स्वीकृत कर दी है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए मंगलवार की टॉप-5 न्यूज...
मिले तो नहीं पर ऑनलाइन मीटिंग में सामने आए एकनाथ शिंदे और फडणवीस, क्या था एजेंडा
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज एक ऑनलाइन मीटिंग की। बीमार रहने और इलाज के लिए अस्पताल जाने के बीच मीटिंग करना अहम है क्योंकि उनकी नाराजगी की खबरें चर्चा में हैं। यह मीटिंग उन्होंने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर होने वाले आयोजन की तैयारियों को लेकर की। इस ऑनलाइन मीटिंग में राज्य सरकार के तमाम अधिकारी मौजूद थे। पढ़ें पूरी खबर...
यहां तुम्हारे भाईजान हैं; बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारत के मुसलमानों को धमकी
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मध्य प्रदेश के गुना में एक बड़े विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। गुना के हनुमान चौराहे पर जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। हजारों लोगों ने हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर मार्च भी निकाला। इस दौरान साध्वी राधा किशोरी ने विवादित बयान भी दे डाला। पढ़ें पूरी खबर...
फर्जी धमकी की आड़ में जेड सुरक्षा चाहते थे पप्पू यादव, बोले JDU के पूर्व सांसद
सांसद पप्पू यादव के धमकी मामले पर पूर्णिया पुलिस के खुलासे पर जेडीयू के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई की कथित और फर्जी धमकी की आड़ में सांसद पप्पू यादव की असली मंशा जेड सुरक्षा हासिल करना था। जिसका अब खुलासा हो चुका है। उनका असली चेहरा उजागर हुआ है। उन्हें अपने कृत्यों के लिए पूर्णिया लोकसभा की जनता से माफी मांगनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर...
महाकुंभ के लिए मोदी सरकार ने भी खोला खजाना, केंद्र से पहली किस्त जारी
2025 में होने वाले महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन योगी और मोदी सरकार ने महाकुंभ के लिए खजाना खोल दिया है। जनवरी महीने में शुरू हो रहे इस आयोजन से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने 2100 करोड़ रुपये की विशेष अनुदान सहायता राशि स्वीकृत कर दी है। इसकी पहली किस्त 1050 करोड़ रुपये जारी भी हो गई है। पढ़ें पूरी खबर...
LAC पर सैनिकों की वापसी समेत भारत-चीन संबंधों में कितना हुआ सुधार; बोले जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को लोकसभा में जानकारी दी कि भारत-चीन के संबंधों में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि हालिया सैन्य और कूटनीतिक बातचीत के जरिए सीमा विवाद सुलझाए गए हैं, जिसमें अक्टूबर में हुई नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ गश्त समझौता शामिल है। जयशंकर ने सदन को बताया कि 2020 से जब सीमा क्षेत्रों में चीनी गतिविधियों के कारण शांति भंग हुई थी तब से भारत-चीन संबंध सामान्य नहीं रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...