Hindi Newsदेश न्यूज़magicwin betting app case ed investigation india celebs reports say it is owned by Pakistan national

पाकिस्तानी की बेटिंग ऐप प्रमोट कर रहे थे भारतीय सेलेब्स, ED के रडार पर आए

  • Magicwin Bet: बीते सप्ताह ही ईडी ने मैजिकविन केस से जुड़े लोगों के 21 ठिकानों पर दबिश दी थी। दिल्ली, मुंबई और पुणे में हुई इस कार्रवाई के दौरान 3.55 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 06:46 AM
share Share
Follow Us on

मैजिकविन बेटिंग ऐप केस की जांच कर रही ED यानी प्रवर्तन निदेशालय को अब पाकिस्तानी कनेक्शन मिला है। हालांकि, इसे लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। खास बात है कि भारत में छोटे और बड़े पर्दे के कई सेलेब्रिटी इस ऐप के प्रचार में जुटे हुए थे। संभावनाएं हैं कि आने वाले दिनों में कुछ सेलेब्स को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ऐप का मालिक पाकिस्तानी नागरिक है। उन्होंने यह भी बताया है कि रुपया दुबई के जरिए पाकिस्तान से भारत भेजा जाता था। ईडी को पहली बार इस ऐप मामले में पाकिस्तानी एंगल मिला है। फिलहाल जांच जारी है। इस संबंध में ईडी बीते 6 महीनों में 67 ठिकानों पर रेड कर चुकी है।

बीते सप्ताह ही ईडी ने मैजिकविन केस से जुड़े लोगों के 21 ठिकानों पर दबिश दी थी। दिल्ली, मुंबई और पुणे में हुई इस कार्रवाई के दौरान 3.55 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे।

खबर है कि ईडी पहले ही मल्लिका शेरावत और पूजा बनर्जी से पूछताछ कर चुकी है। चैनल से बातचीत में सूत्रों ने बताया है कि ईडी ने इस वीकेंड दो और सेलेब्स को पूछताछ के लिए बुलाया है। साथ ही अगले सप्ताह कम से कम 7 सेलेब्स को तलब किया जाएगा।

जांचकर्ताओं ने पाया है कि मैजिकविन एक बेटिंग वेबसाइट है, जिसे गेमिंग वेबसाइट के तौर पर दिखाया जा रहा था। सूत्रों ने जानकारी दी कि दुबई में रह रहे भारतीय नागरिक इसे चला रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि अन्य जगहों से गेम के API कॉपी किए गए थे और मैजिकविन पर रीब्रॉडकास्ट किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें