Hindi Newsदेश न्यूज़Lottery distributors big relief from supreme court no service tax to Centre

लॉटरी बेचने वालों को SC से बड़ी राहत, टिकटों पर नहीं लगेगा सेवा कर; सरकार की याचिका खारिज

  • मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने लॉटरी बेचने वालों को बड़ी राहत देते हुए स्पष्ट किया कि लॉटरी के टिकट बेचने, प्रचार करने या अन्य किसी भी गतिविधि पर सेवा कर नहीं लगाया जा सकता है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
लॉटरी बेचने वालों को SC से बड़ी राहत, टिकटों पर नहीं लगेगा सेवा कर; सरकार की याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को लॉटरी डिस्ट्रीब्यूटर्स को बड़ी राहत देते हुए कहा कि लॉटरी के टिकटों को बेचने, उनका प्रचार करने या अन्य किसी भी तरह की गतिविधि पर सेवा कर नहीं लगाया जा सकता है।इस मामले में केंद्र सरकार और इसके राजस्व विभाग ने टैक्स लगाने के संबंध में याचिका डाली थी, अदालत ने सरकार की याचिका को खारिज कर दिया। इस फैसले से लॉटरी वितरकों में खुशी की लहर है।

मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना और न्यायमूर्ति एन के सिंह की पीठ ने की। पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा, हमें केंद्र सरकार और अन्य द्वारा दायर अपीलों में कोई मेरिट नहीं दिखती। इसलिए, ये अपीलें खारिज की जाती हैं। वहीं, करदाता (असेसी) द्वारा दायर अपील को तदनुसार निपटाया जाता है।

अदालत ने 120 पृष्ठों के इस ऐतिहासिक फैसले को लिखा, जिसमें सिक्किम हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा गया। इस निर्णय में उन्होंने वित्तीय कानून, इसके संशोधनों और मामले के जटिल इतिहास पर विस्तार से चर्चा की।

ये भी पढ़ें:जब तक न कहें, EVM डेटा न करें नष्ट; CJI ने EC को क्यों दिया ये बड़ा आदेश

यह फैसला लॉटरी वितरकों के लिए एक बड़ी राहत मानी जा रही है, क्योंकि फैसले से स्पष्ट हो गया है कि लॉटरी टिकटों की बिक्री और उससे संबंधित गतिविधियों पर सेवा कर नहीं लगाया जा सकता।

अगला लेखऐप पर पढ़ें