Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Kolkata rape murder case Sanjay Rai not Sanjay Roy Says mamata banerjee Bihar connection

संजय रॉय नहीं राय है, बिहार का रहने वाला; कोलकाता कांड को बाहरी बनाम बंगाली बना रहीं ममता

  • ममता बनर्जी कहती हैं, ‘बिहार के लोगों से मैं हाथ जोड़कर गुजारिश करती हूं। भाई लोग, हम आपको अपने घर का ही आदमी सझते हैं। आप काम करते हैं तो यह सोचिए कि यह भी आपका ही घर है।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 11:58 AM
share Share

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता कांड को बाहरी बनाम बंगाली का एंगल देती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह इस बारे में बात करती देखी जा सकती हैं। सीएम ममता कहती हैं कि संजय रॉय नहीं राय है, जिसे आरजी कर हॉस्पिटल में बलात्कार और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। हावड़ा के अस्पताल में छेड़छाड़ की घटना हुई थी और इस मामले में अमन राज अरेस्ट हुआ था। ये दोनों बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा, 'सवाल है कि संजय राय सिविक वालंटियर कैसे बना और अमन राज सरकारी अस्पताल में लैब तकनीशियन कैसे बन गया? आखिर बंगालियों को वंचित कर बाहरियों को रोजगार कौन दे रहा है?'

वीडियो में ममता बनर्जी कहती हैं, 'बिहार के लोगों से मैं हाथ जोड़कर गुजारिश करती हूं। भाई लोग, हम आपको अपने घर का ही आदमी सझते हैं। आप काम करते हैं तो यह सोचिए कि यह भी आपका ही घर है। इसे सुरक्षा देना आपका काम है।' मालूम हो कि कोलकाता के आरजी कर कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप के बाद हत्या कर दी गई थी, जिसका शव 9 अगस्त को सेमिनार हॉल में मिला। इस घटना के एक दिन बाद ही मुख्य संदिग्ध 'संजय रॉय' को गिरफ्तार कर लिया गया, जो कोलकाता पुलिस में वालंटियर के तौर पर काम करता था।

क्या है हावड़ा अस्पताल की घटना

वहीं, बंगाल के हावड़ा जिले में सरकारी अस्पताल में 12 वर्षीय लड़की से छेड़छाड़ हुई थी। इस मामले में एक प्रयोगशाला तकनीशियन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना शाम के वक्त हावड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल में हुई, जहां लड़की को पिछले सप्ताह भर्ती कराया गया था। लड़की के परिवार के एक सदस्य ने दावा किया कि वह प्रयोगशाला से रोते हुए बाहर आई, क्योंकि आरोपी ने उसे गलत तरीके से छुआ था। उसने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने इस मामले के बारे में किसी को बताया तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। इस केस में प्रयोगशाला सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया और जांच जारी है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें