Hindi Newsदेश न्यूज़Kolkata rape murder case CBI to conduct psycho analysis test of Sanjay Roy

ट्रेनी लेडी डॉक्टर का रेपिस्ट साइको तो नहीं? जांच के लिए दिल्ली से पहुंची टीम; हड़ताल से मरीज बेहाल

  • सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने इस मामले की जांच काफी तेज कर दी है। इसी कड़ी में अस्पताल के पूर्व निदेशक संदीप घोष को दूसरे दिन भी तलब किया गया। सीबीआई की टीम आज सुबह 10 बजे से घोष से पूछताछ कर रही थी।

Niteesh Kumar एजेंसियांSat, 17 Aug 2024 11:06 PM
share Share

सीबीआई कोलकाता में महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में आरोपी संजय रॉय का साइको-एनालिसिस टेस्ट करेगी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) से मनोवैज्ञानिक और व्यवहार विश्लेषकों की टीम आवश्यक परीक्षण करने के लिए कोलकाता पहुंची है। मालूम हो कि केंद्रीय जांच ब्यूरो पहले ही रॉय को हिरासत में ले चुकी है। संदेह है कि इस मामले में कुछ और भी शामिल हो सकते हैं, इसे लेकर भी जांच की जा रही है।

सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने इस मामले की जांच काफी तेज कर दी है। इसी कड़ी में अस्पताल के पूर्व निदेशक संदीप घोष को दूसरे दिन भी तलब किया गया। सीबीआई की एक टीम आज सुबह 10 बजे से घोष से पूछताछ कर रही थी। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ दूसरी टीम सीडी स्कैनर के साथ अस्पताल पहुंची, जहां अपराध को अंजाम दिया गया था। एक अन्य टीम चौथी बटालियन के बिधाननगर पुलिस बैरक गई, जहां गिरफ्तार संदिग्ध संजय रॉय कथित रूप से रात में बैरक से बाहर आया था। सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने शुक्रवार को घोष से 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की और आधी रात को उसे जाने दिया था।

अस्पताल में तोड़फोड़ मामले की भी चल रही जांच

कोलकाता पुलिस ने अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में एसएफआई और डीवाईएफआई के 7 कार्यकर्ताओं को आज या कल पेश होने के लिए समन भेजा है। समन में डीवाईएफआई प्रमुख मीनाक्षी मुखर्जी भी शामिल हैं, जो आरजी कर अस्पताल के फुटपाथ के सामने धरने पर बैठी थीं। इस बीच, सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एनआरएस अस्पताल से कलकत्ता मेडिकल अस्पताल तक मार्च निकाला। इन्होंने न्याय की मांग करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तत्काल इस्तीफे की मांग की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि अदालत और सीबीआई सच सामने लाएंगी। साथ ही, जांच के दौरान साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाएगा।

हड़ताल के चलते मरीजों का हाल बेहाल

कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर देश भर के डॉक्टर्स 24 घंटे की हड़ताल पर हैं। इसके चलते पूरे देश में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पंजाब के होशियारपुर में आईएमए के आह्वान पर जिले के निजी अस्पतालों के डॉक्टर आज हड़ताल पर रहे। इस दौरान ​​आपातकालीन और गहन देखभाल सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहीं। राजस्थान में चिकित्सकों के राष्ट्रव्यापी कार्य बहिष्कार को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रखने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सरकारी मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों और छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने भारी आक्रोश व्यक्त किया। पूरे दिन चिकित्सा सेवा ठप रहीं। साथ ही जुलूस और विरोध प्रदर्शन कर न्याय की मांग की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें