Hindi Newsदेश न्यूज़kolkata r g kar hospital rape murder case updates supreme court hearing today people protest over the night

हाथ में मशालें और तिरंगा, न्याय के लिए रातभर गूंजे नारे; कोलकाता कांड पर आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

  • पश्चिम बंगाल के कई शहरों एवं कस्बों में आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के संबंध में रविवार रात न्याय की मांग करने वाले नारे गूंजे। आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।

Gaurav Kala कोलकाता, भाषाMon, 9 Sep 2024 01:09 AM
share Share

कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर देशभर में आग थमने का नाम नहीं ले रही है। पश्चिम बंगाल के कई शहरों एवं कस्बों में आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के संबंध में रविवार रात न्याय की मांग करने वाले नारे गूंजे। लोगों हाथ में मशालें और तिरंगा लिए थे। महिला, युवा और वृद्ध हर किसी ने महिला को इंसाफ देने के लिए मानव श्रृंखला बनाई। जलती मशालें लेकर राष्ट्रगान गाया। कई लोगों ने तिरंगा लहराया। नागरिक समाज ने राज्य भर में गैर-राजनीतिक रैलियों में विरोध दर्ज कराने के लिए केवल तिरंगा फहराने की अनुमति दी है। आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने वाला है।

महिला प्रशिक्षु चिकित्सक का शव नौ अगस्त को अस्पताल में मिला था। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को इस घटना से संबंधित मामले की सुनवाई होगी। राज्य में ‘रीक्लेम द नाइट’ के तीसरे आयोजन में भाग लेने वाले कई प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि शीर्ष अदालत न्याय करेगी। ‘रीक्लेम द नाइट’ अभियान के तीसरे संस्करण में रविवार को मध्य रात्रि में राज्य के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे थे। इसी तरह का पहला प्रदर्शन 14 अगस्त को और दूसरा प्रदर्शन चार सितंबर को आयोजित किया गया था।

पूरे बंगाल में इंसाफ की गुहार

बलात्कार-हत्या की इस घटना को लेकर कोलकाता के हर कोने में विरोध प्रदर्शन हुए और तथा प्रदर्शनकारियों ने अपने मोबाइल फोन की ‘फ्लैश लाइट’ जलाकर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान कई लोगों ने काले कपड़े पहन रखे थे। एकजुटता का अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए हजारों लोग कोलकाता और इसके उपनगरों, सिलीगुड़ी, दुर्गापुर और खड़गपुर जैसे शहरों तथा बालुरघाट, पुरुलिया, कूचबिहार और अन्य छोटे शहरों और बस्तियों में सड़कों पर उतरे।

उत्तरी कोलकाता के श्यामबाजार से लेकर सोदेपुर तक करीब 14 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई। छात्रों और शिक्षकों के अलावा आईटी पेशेवरों जैसे नौकरीपेशा लोगों से लेकर रिक्शाचालकों तक विभिन्न क्षेत्रों के लोग प्रदर्शनों में शामिल हुए। महिला प्रशिक्षु चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के विरोध में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के पूर्व छात्र, मिट्टी के सामान बनाने वाले, रिक्शा चालक और कनिष्ठ चिकित्सकों समेत विभिन्न क्षेत्रों के लोग रविवार को अलग-अलग तरीके से शहर की सड़कों पर उतरे।

परिवारवाले भी प्रदर्शनकारियों के साथ

महिला प्रशिक्षु की मां ने सभी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि पहले उनकी एक बच्ची थी और अब सभी प्रदर्शनकारी चिकित्सक उनके बच्चे हैं। दक्षिण कोलकाता में 40 से अधिक स्कूलों के लगभग 4,000 पूर्व छात्र न्याय की मांग को लेकर दो किलोमीटर पैदल चले। इन प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं। विभिन्न आयु वर्ग के पूर्व छात्रों ने ‘‘हमें न्याय चाहिए’’ के नारे लगाते हुए गरियाहाट से रास बिहारी एवेन्यू होते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी रोड चौराहे तक रैली निकाली।

बेटी की पीड़ा सोच सिहर उठती हूं- मां

सरकारी एनआरएस अस्पताल के सैकड़ों कनिष्ठ चिकित्सकों ने सियालदह से शहर के बीचों-बीच स्थित एस्प्लेनेड तक रैली निकाली जहां मृतका के माता-पिता भी मौजूद थे। मृतका की मां ने कहा, ‘‘मैं जब भी उस रात मेरी बेटी द्वारा झेली गई पीड़ा के बारे में सोचती हूं, तो मैं सिहर उठती हूं। उसका सपना समाज की सेवा करना था, अब ये सभी प्रदर्शनकारी मेरे बच्चे हैं।’’

प्रदर्शन की प्रमुख आयोजक गरिमा घोष ने कहा, ‘‘हम अभया (पीड़िता का प्रतीकात्मक नाम) पर हुए क्रूर हमले और उसकी हत्या में शामिल सभी लोगों को सजा देने की मुख्य मांग के अलावा सभी कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा की मांग करते हैं।’’ वहीं, एक अन्य रैली में मिट्टी के सामान बनाने वालों ने उत्तर कोलकाता में कुमारतुली से रवींद्र सरणी से होते हुए श्यामबाजार पंचकोणीय चौराहे तक रैली निकाली, जिसमें देवी दुर्गा की वेशभूषा में सजी एक लड़की ने रैली का नेतृत्व किया।

प्रदर्शनकारियों ने यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए अरिजीत सिंह का गीत ‘आर काबे’ (कितनी देर और) गाया और उन्होंने इस दौरान आरजी कर हत्या-बलात्कार घटना की शीघ्र जांच करने और न्याय की मांग करने वाली तख्तियां थाम रखी थीं। मूर्तिकार सनातन डिंडा के अलावा गायिका लग्नजीता भी रैली में शामिल हुईं। डिंडा ने कहा, ‘‘एक महीना बीत चुका है, लेकिन हमारे अंदर की आग तब तक जलती रहेगी, जब तक दोषियों को पकड़ नहीं लिया जाता।’’

प्रदर्शन का जाना-माना चेहरा लग्नजीता ने कहा, ‘‘जब तक हमारी बहन को न्याय नहीं मिल जाता, हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। हम शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करेंगे, चाहे इसके लिए महीनों तक संघर्ष क्यों न करना पड़े।’’ उत्तरी कोलकाता में हेदुआ पार्क से कॉलेज स्क्वायर तक करीब 100 लोगों ने हाथ से खींचे जाने वाले रिक्शों के साथ रैली निकाली। बिहार के दरभंगा के मूल निवासी रिक्शा चालक रमेशवा शॉ ने कहा, ‘‘हम अभया के लिए न्याय की मांग करते हैं - जो हमारी बेटी है।’’

प्रदर्शन के दौरान झड़प, पुलिस ने संभाला मोर्चा

पश्चिम बंगाल में कई अन्य स्थानों पर भी विरोध प्रदर्शन हुए। उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में ऐसे ही एक मार्च में उस समय हाथापाई हो गई, जब कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस से जुड़े युवकों का एक समूह रैली में घुस आया। इस समूह ने प्रदर्शनकारियों पर मुख्य घोषपारा रोड को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘लोगों के एक समूह ने रैली में शामिल एक वाहन के ऊपर लगे लाउडस्पीकर का तार तोड़ दिया और कुछ लोगों की पिटाई कर दी।’’ पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख