Hindi Newsदेश न्यूज़Kolkata Female doctor murder case Broken door latch under CBI investigation

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के दरवाजे की कुंडी कैसे टूटी? सीबीआई के सामने बड़ा सवाल

  • सीबीआई अधिकारी ने बताया, ‘दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी जिसकी वजह से दरवाजा ठीक से बंद नहीं हो रहा था। हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि अपराध के दौरान क्या कोई व्यक्ति सभागार के बाहर मौजूद था।’

Niteesh Kumar भाषाFri, 23 Aug 2024 09:11 PM
share Share

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले की जांच जारी है। अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहा है कि कैसे अपराध को बिना किसी बाधा के अस्पताल के उस सभागार में अंजाम दिया गया, जिसके दरवाजे की कुंडी टूटी हुई पाई गई थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीबीआई के अधिकारी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या सभागार के बाहर कोई व्यक्ति यह सुनिश्चित करने के लिए तैनात था, ताकि अपराध को अंजाम देने में कोई बाधा नहीं आए। उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी इसकी पुष्टि के लिए सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं।

कोलकाता कांड के खुलेंगे भेद? मेडिकल कॉलेज में वित्तीय गड़बड़ी की होगी CBI जांच

जांच अधिकारियों ने इस बात को लेकर भी हैरानी जताई कि जब डॉक्टर को प्रताड़ित किया जा रहा था तो सभागार के अंदर से कोई आवाज किसी को सुनाई क्यों नहीं दी। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया, ‘दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी जिसकी वजह से दरवाजा ठीक से बंद नहीं हो रहा था। हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि अपराध के दौरान क्या कोई व्यक्ति सभागार के बाहर मौजूद था।’ अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि दरवाजे की कुंडी टूटी होने की वजह से दरवाजा कुछ समय से खराब था। उन्होंने बताया कि पीड़िता 8-9 अगस्त की दरमियानी रात 2 से 3 बजे के बीच सभागार में दाखिल हुई थी। ड्यूटी पर मौजूद एक चिकित्सक ने सभागार में उसे सोते हुए देखा था।

'कुंडी खराब होने की जानकारी सभी लोगों को'

अधिकारी ने बताया, ‘चिकित्सकों, ट्रेनी और जूनियर डॉक्टर से पूछताछ में पता चला कि दरवाजा की कुंडी खराब होने की जानकारी सभी लोगों को थी। इस कारण डॉक्टर उस रात दरवाजा बंद नहीं कर पाई थी।’ सीबीआई ने शुक्रवार को भी मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष से पूछताछ जारी रखी। इसके अलावा, एजेंसी ने गिरफ्तार संदिग्ध संजय रॉय को अदालत में पेश किया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में मिला था पीड़िता का शव

कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभागार में 9 अगस्त को महिला डॉक्टर का शव मिला था। कोलकाता पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में अगले दिन रॉय को गिरफ्तार किया था। कलकत्ता हाई कोर्ट ने 13 अगस्त को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। इसके अगले दिन केंद्रीय एजेंसी ने जांच कोलकाता पुलिस से अपने हाथों में ले ली थी। फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश है कि क्या इस घटना में और भी लोग शामिल थे? पीड़िता के पेरेंट्स ने ऐसी आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि इस वारदात को अस्पताल के और भी लोगों ने मिलकर अंजाम दिया होगा।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें