Hindi Newsदेश न्यूज़Kerala man lay down on tracks to save his life from speeding train viral video

तेज रफ्तार आ रही थी ट्रेन, पटरी पर लेट गया शख्स; उसे कुछ नहीं हुआ

  • सोशल मीडिया पर तेजी से इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे पुलिस ने व्यक्ति की पहचान पवित्रन के रूप में की है। वह 56 साल का है। रेलवे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पवित्रन का बयान दर्ज कर लिया गया है।

Niteesh Kumar भाषाTue, 24 Dec 2024 07:36 PM
share Share
Follow Us on

केरल के कन्नूर जिले से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें एक व्यक्ति को तेज रफ्तार रेलगाड़ी से बचाव के लिए पटरी पर लेट कर जान बचाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कन्नूर के निकट यह व्यक्ति पटरी पर लेट जाता है और रेलगाड़ी उसके ऊपर से गुजर जाती है। व्यक्ति पूरी तरह से स्थिर होकर पटरी पर लेटा रहता है और रेलगाड़ी के निकल जाने के बाद उठता है और बिना की नकुसान के वहां से चला जाता है। यह घटना सोमवार को शाम करीब 5 बजे कन्नूर और चिरक्कल रेलवे स्टेशन के बीच हुई जब मैंगलोर-तिरुवनंतपुरम रेलगाड़ी वहां से गुजरी।

सोशल मीडिया पर तेजी से इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे पुलिस ने व्यक्ति की पहचान पवित्रन के रूप में की है। वह 56 साल का है। रेलवे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पवित्रन का बयान दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, पवित्रन ने दावा किया कि वह फोन पर बात कर रहा था और वह रेलगाड़ी के आने का अंदाजा नहीं लगा पाया। जब उसे खतरे का अहसास हुआ तो वहां से भागने के लिए समय नहीं था। ऐसे में उसने पटरी पर लेटने का फैसला किया जिससे वह हादसे को टालने में सफल रहा।

आखिर कैसे बच गया शख्स, पुलिस ऑफिसर ने क्या बताया

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘वीडियो देखकर हम भी हैरान रह गए। उनका कद छोटा था इसलिए वह सकुशल रहे।’ जब इस घटना का वीडियो प्रसारित हुआ तो अफवाह फैलने लगी कि एक शराबी व्यक्ति पटरी पर लेटा हुआ था और बाद में वहां से चला गया। पवित्रन ने साफ तौर पर कहा, ‘मैं नशे में नहीं था। मैं अपनी जान बचाने के लिए पटरी पर लेट गया था।’ स्कूल में सफाईकर्मी के तौर पर कार्यरत पवित्रन ने कहा कि इस घटना ने उसे हिलाकर रख दिया है। उसने कहा, ‘मैं अभी भी डर से उबर नहीं पाया हूं।’

अगला लेखऐप पर पढ़ें