Hindi Newsदेश न्यूज़Kerala man files complaint over noisy rooster crowing at 3 am

पड़ोसी का मुर्गा करता था नींद खराब, शिकायत लिखवाने पहुंच गया शख्स; कुछ यूं हुआ निपटारा

  • केरल के एक शख्स को पड़ोसी के मुर्गे ने इतना परेशान कर दिया कि वह शिकायत दर्ज करवाने आरडीओ पहुंच गया। खबरों के मुताबिक अधिकारियों ने इस समस्या को ना सिर्फ सुना, बल्कि इसका निपटारा भी कर दिया।

Jagriti Kumari पीटीआई, पठानमथिट्टाWed, 19 Feb 2025 12:51 PM
share Share
Follow Us on
पड़ोसी का मुर्गा करता था नींद खराब, शिकायत लिखवाने पहुंच गया शख्स; कुछ यूं हुआ निपटारा

केरल के पथानामथिट्टा जिले से आई एक खबर सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यहां के एक गांव में बीते दिनों बड़ी लड़ाई ठन गई। हालांकि मसला जमीन, जायदाद या पैसे से जुड़ा नहीं था। यह पूरी लड़ाई एक मुर्गे के बांग को लेकर हुई। खबरों के मुताबिक यहां के राधाकृष्ण कुरुप नाम के एक बुजुर्ग मुर्गे की बांग से इतने परेशान हो गए कि उनके पास शिकायत दर्ज करवाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा। जानकारी के मुताबिक मुर्गे ने कई दिनों से उनकी नींद खराब कर रही थी।

राधाकृष्ण कुरुप अपनी इस शिकायत को लेकर अदूर रेवेन्यू डिविजनल ऑफिस (आरडीओ) पहुंच गए। यहां उन्होंने अपने पड़ोसी अनिल कुमार के मुर्गे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और बताया कि रोजाना सुबह 3 बजे पड़ोसी का मुर्गा लगातार बांग देना शुरू कर देता था जिससे उन्हें सोने में दिक्कत होती है और उनकी शांतिपूर्ण जिंदगी में खलल पड़ता है। कुरुप ने कहा कि वह बीमार था फिर उसे ये सब सहना पड़ रहा है। अधिकारियों ने भी शख्स की शिकायत को गंभीरता से लिया।

ये भी पढ़ें:पड़ोसी ने मुर्गे को उतारा मौत के घाट, हत्या का मुकदमा दर्ज कराने पहुंचा युवक

इसके बाद आरडीओ ने मामले की जांच शुरू की। कुरुप और अनिल कुमार दोनों को इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए बुलाया गया और बाद में अधिकारियों ने उस जगह का निरीक्षण किया। यह पाया गया कि पड़ोसी ने अपने मुर्गे घर की ऊपरी मंजिल पर रखे थे। जांच से अधिकारियों ने पाया कि मुर्गे की बांग सच में कुरुप को परेशान कर रही थी। इसके बाद आरडीओ ने पड़ोसी को पोल्ट्री शेड को ऊपरी मंजिल से हटाकर घर के दक्षिणी हिस्से में ले जाने का आदेश दिया जहां से कथित तौर पर मुर्गे की आवाज कुरुप तक नहीं पहुंच पाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें