Hindi Newsदेश न्यूज़Karnataka Congress G Parameshwara says In Maharashtra EVMs are hacked not in every constituency

'EVM को हैक किया गया, हर जगह नहीं बल्कि चुनिंदा तरीके से हुआ'; महाराष्ट्र के नतीजे पर कांग्रेस नेता

  • जी परमेश्नर ने कहा, 'मुझे लगता ​​है कि उन्होंने ईवीएम को हैक कर दिया था। अगर यह सच है तो हमें इस पर कुछ कहने की जरूरत नहीं है। हम इसे लेकर चुनाव आयोग से अपील करने जा रहे हैं।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 01:01 PM
share Share

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आए नतीजों पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा। यह हर कोई जानता है। महाराष्ट्र में हमारे कुछ नेताओं ने शनिवार को बैठक की और चुनावी नतीजों का विश्लेषण किया गया। हमें जो जानकारी मिली वह हैरान करने वाली है कि ईवीएम को हैक किया गया। हर एक निर्वाचन क्षेत्र में नहीं, बल्कि चुनिंदा तरीके से ऐसा हुआ।'

जी परमेश्नर ने कहा, 'मुझे लगता ​​है कि उन्होंने ईवीएम को हैक कर दिया था। अगर यह सच है तो हमें इस पर कुछ कहने की जरूरत नहीं है। हम इसे लेकर चुनाव आयोग से अपील करने जा रहे हैं।' मालूम हो कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को अप्रत्याशित बताया है। साथ ही, दावा किया गया कि विपक्ष को हराने के लिए षडयंत्र हुआ है। राज्य में विपक्षी दलों और उनके नेताओं को निशाना बनाकर समान अवसर की स्थिति को बिगाड़ा गया है। मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि झारखंड की जनता ने ध्रुवीकरण की राजनीति को ठुकराया है और देश के लिए सकारात्मक संदेश दिया है।

'लड़ाई लंबी है और जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, ‘महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित हैं। पार्टी इस परिणाम के तह में जाकर असली वजहों को समझने की कोशिश कर रही है। हम अपने नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धन्यवाद देते हैं। हम छत्रपति शिवाजी, शाहूजी, फुले और बाबासाहेब आम्बेडकर की विचारधारा के सच्चे द्योतक हैं, लड़ाई लंबी है और हम जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे।’

'आंख बंद कर मशीनों और चुनावी प्रक्रिया पर भरोसा नहीं'

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, ‘हम जीतें या हारें, हम इस चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाते रहेंगे। जहां बच्चों के पेपर लीक हो जाते हैं, वहां आंख बंद कर मशीनों और चुनावी प्रक्रिया पर भरोसा नहीं किया जा सकता।’ उनका कहना था कि हम बार-बार ईवीएम और चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता की बात करते हैं। हमने EVM की 99 प्रतिशत चार्ज बैटरी के बारे में सवाल किया, हरियाणा में मतदान के बाद मत प्रतिशत बढ़ने पर सवाल किया। लेकिन कोई जवाब नहीं आया, चुप रहना कोई उत्तर होता है क्या?’

(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें