Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़thieves who came out in the cold night started trying their hand on atm police is scanning the footage

सर्द रात में निकले चोर एटीएम पर भी ही आजमाने लगे हाथ, फुटेज खंगाल रही पुलिस

  • सर्द रातों में पशु तस्करों के साथ ही चोरों ने गोरखपुर पुलिस की नाक में दम कर दिया है। रविवार रात में चोरों ने सिविल लाइंस के एमपी इंटर कॉलेज रोड पर स्थित एटीएम तोड़ने का प्रयास किया। विश्वविद्यालय एसबीआई के प्रबंधक प्रेम कुमार पांडेय ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरTue, 24 Dec 2024 02:46 PM
share Share
Follow Us on

Crime News: सर्द रात में निकले चोरों ने शहर के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया, हालांकि नकदी नहीं निकाल पाए। गोरखपुर के कैंट इलाके के एमपी इंटर कॉलेज रोड पर स्थित एटीएम को तोड़कर नकदी चोरी की कोशिश के मामले में प्रबंधक ने मुकदमा दर्ज कराया है। लंबे समय बाद शहर में एटीएम तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया है। हालांकि हाल में ही एक बैंक में चोरी के प्रयास की घटना हो चुकी है।

दरअसल, सर्द रात में पशु तस्करों के साथ ही चोरों ने पुलिस के नाक में दम कर दिया है। रविवार रात में चोरों ने सिविल लाइंस के एमपी इंटर कॉलेज रोड पर स्थित एटीएम तोड़ने का प्रयास किया। विश्वविद्यालय एसबीआई के प्रबंधक प्रेम कुमार पांडेय ने पुलिस को बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा एटीएम को काटकर रुपये निकालने की कोशिश की गई। लेकिन रुपये नहीं निकाल पाए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

सर्द रात में बढ़ जाती हैं चोरी की घटनाएं

दिसम्बर और जनवरी की सर्द रात में ही एटीएम में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है। पुलिस ने 2020 में एक ऐसे गिरोह को पकड़ा था, जो कई एटीएम चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका था। उनके पकड़े जाने के बाद जिले में बैंक, एटीएम में चोरी की वारदात रुक गई थी। चार साल बाद फिर घटनाएं शुरू होने के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। पुलिस पुराने रिकार्ड खंगाल रही है।

सीसी कैमरे की निगरानी ने बचाई थी चोरी

अक्टूबर 2022 में गोरखपुर के शाहपुर इलाके के सुड़िया कुंआ स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में भोर में चार बजे घुसकर चोरी के प्रयास को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी ने बचा लिया था। मशीन में छेड़छाड़ पर मुम्बई से आरोपित के बारे में पुलिस को सूचना दी गई तो भोर में ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। सीसी टीवी फुटेज से आरोपित की पहचान विकास प्रताप सिंह उर्फ विक्की निवासी बनकटवा थाना पीपीगंज के रूप में हुई थी। शिव मन्दिर बौलिया रेलवे कालोनी से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।

इन घटनाओं को एक गिरोह ने दिया था अंजाम

2019, 31 अगस्त की रात गोरखनाथ में एसबीआई एटीएम काटकर सात लाख 45 हजार रुपए की चोरी।

2019, 30 दिसंबर की रात पुरानी बस्ती में दक्षिण दरवाजा स्थित एटीएम को काटकर चोरी।

2019, 01 दिसंबर को छपरा में एटीएम काटकर चोरी की कोशिश, नाकाम चोरों को भागना पड़ा।

2018 में मोहद्दीपुर में एटीएम काटकर चोरी की कोशिश।

2013 में हरिओम नगर में पीएनबी का एटीएम काटकर 12 लाख रुपए की चोरी की गई।

एसबीआई में चोरी का प्रयास, सायरन बजने पर भागे

पिछले दिनों इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चोरी का प्रयास किया गया। ग्रिल तोड़कर बैंक के अंदर घुसे चोरों ने लॉकर तोड़ने की कोशिश की। इसमें कामयाबी नहीं मिलने और सायरन बजने पर चोर मौके पर ही अपना सामान छोड़कर फरार हो गए। अगले दिन सुबह बैंक में पहुंचे मैनेजर समेत अन्य को घटना की जानकारी हुई। बैंक मैनेजर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसी कैमरे की मदद से जांच शुरू की और बैंक मैनेजर खालिद परवेज सिद्दीकी की तहरीर पर केस दर्ज किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें