Hindi Newsदेश न्यूज़kangana ranaut movie emergency should ban sgpc chief demands bhagwant mann

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर लगे बैन, सिखों को किया जा रहा बदनाम; SGPC ने उठा दी मांग

  • हरजिंदर सिंह धामी ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिख कर कहा कि भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा निर्मित फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी 2025 को पंजाब के विभिन्न शहरों के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसके लिए टिकटें भी बुक होनी शुरू हो गई हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Jan 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस बीच सिख संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म पर बैन की मांग कर दी है। एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब सरकार से यह मांग उठाई है। कंगना रनौत इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री हैं और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद हैं। धामी ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिख कर कहा कि भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा निर्मित फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी 2025 को पंजाब के विभिन्न शहरों के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसके लिए टिकटें भी बुक होनी शुरू हो गई हैं।

उन्होंने कहा कि एसजीपीसी ने इस फिल्म के सम्बन्ध में पहले ही 28 सितंबर 2024 को अंतरिम कमेटी के प्रस्ताव के माध्यम से पंजाब सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर पंजाब में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि फिल्म 'इमरजेंसी' को पंजाब में चलने नहीं दिया जाएगा, क्योंकि यह सिखों को बदनाम करने के उद्देश्य से राजनीतिक तरीके से बनाई गई है। धामी ने कहा कि एक प्रस्ताव के माध्यम से राज्य सरकार से मांग की गई थी कि वह पंजाब में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाए, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंजाब सरकार ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है। यदि यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज होती है तो स्वाभाविक है कि इससे सिख जगत में आक्रोश और गुस्सा पैदा होगा।

उन्होंने कहा कि फिल्म में 1984 में सिखों के पवित्र तीर्थस्थल सचखंड श्री स्वर्ण मंदिर, श्री अकाल तख्त साहिब और कई अन्य स्थानों पर घातक हमलों के साथ-साथ सिख नरसंहार और जनसंहार को दबाकर, राष्ट्र के खिलाफ जहर उगलने की भावना के साथ सिख विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाया गया है। इसके साथ ही फिल्म में सिखों के राष्ट्रीय शहीद संत जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाले को भी चित्रित किया गया है। धामी ने कहा कि इस पत्र के माध्यम से एसजीपीसी एक बार फिर पुरजोर मांग करती है कि सांसद कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म को 17 जनवरी 2025 को पंजाब में रिलीज होने से तुरंत रोका जाए। अगर यह फिल्म पंजाब में रिलीज हुई तो हम राज्य स्तर पर इसका कड़ा विरोध करने को मजबूर होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें