Hindi Newsदेश न्यूज़Judge Yashwant Varma Cash Case CJI Sanjiv Khanna Wrote Letter to President and PM Modi and Shares Committee Report

कैशकांड: सीजेआई ने राष्ट्रपति और पीएम मोदी को लिखा लेटर, जज यशवंत वर्मा केस में भेजी रिपोर्ट

हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर से मिले कैश के मामले में सीजेआई संजीव खन्ना ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी को लेटर लिखा है। सीजेआई ने कमेटी से हाल ही में मिली रिपोर्ट को दोनों से साझा किया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
कैशकांड: सीजेआई ने राष्ट्रपति और पीएम मोदी को लिखा लेटर, जज यशवंत वर्मा केस में भेजी रिपोर्ट

सीजेआई संजीव खन्ना ने हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के आवास से कैश बरामद होने के मामले पर तीन सदस्यीय इन-हाउस कमेटी की जांच रिपोर्ट राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी को भेजी है। सीजेआई ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर जस्टिस वर्मा से 6 मई को मिले जवाब को भी संलग्न किया है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ''भारत के मुख्य न्यायाधीश ने इन-हाउस प्रक्रिया के संदर्भ में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जस्टिस यशवंत वर्मा से मिले दिनांक 06.05.2025 के पत्र/प्रतिक्रिया के साथ दिनांक 03.05.2025 की तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट की प्रति संलग्न की है।''

ऐसा माना जा रहा है कि प्रधान न्यायाधीश ने पहले समिति की रिपोर्ट न्यायमूर्ति वर्मा को भेजी थी और प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत का पालन करते हुए उनसे जवाब मांगा था। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शील नागू, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जी एस संधावालिया और कर्नाटक उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति अनु शिवरमन की तीन सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रधान न्यायाधीश को सौंपी थी।

समिति ने साक्ष्यों का विश्लेषण किया और 50 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए, जिनमें दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा और दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख भी शामिल थे। दोनों अधिकारी 14 मार्च को रात करीब 11:35 बजे न्यायमूर्ति वर्मा के लुटियंस दिल्ली स्थित आवास पर आग लगने की घटना के बाद सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वालों में शामिल थे। न्यायमूर्ति वर्मा उस समय दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें