वक्फ बिल पर जेपीसी को कैंसल करना पड़ा तीन शहरों का दौरा, जानें क्या है वजह
- वक्फ विधेयक पर बनी जेपीसी को तीन शहरों का रिसर्च टूर रद्द करना पड़ा। इन टूर का विपक्षी सांसद विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि टूर ऐसे समय में रखा गया जब वे अपने लोकसभा क्षेत्रों में व्यस्त हैं।
वक्फ विधेयक को लेकर जब से संयुक्त संसदीय समिति बनाई गई है, लगभग हर बैठक में सरकार और विपक्ष के सदस्यों के बीच बवाल होता ही रहा है। अब विपक्षी सांसदों ने जेपीसी के स्टडी टूर का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने कोलकाता, पटना और लखनऊ की यात्रा को 12 नवंबर से बढ़ाकर 14 नवंबर कर दिया।
इससे पहले गुवाहाटी और भुवनेश्वर में हुई बैठकों का विपक्षी सांसदों ने बहिष्कार कर दिया था। इन बैठकों में 31 में से केवल पांच सदस्य ही उपस्थित थे। सारे ही सदस्य बीजेपी के थे। ऐसे में जेपीसी की इन बैठकों का उद्देश्य ही पूरा नहीं हो पाया। इसीलिए लोकसभा सचिवालय ने आगे की यात्राओं की तारीख बदलने का फैसला किया।
पैनल के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात की थी और कहा था कि 9 से 14 नवंबर के दौरान कई सांसद अपने लोकसभा क्षेत्रों के दौरे पर हैं इसलिए इन दिनों यात्रा ना रखी जाए। शनिवार को सांसदों ने बिड़ला को पत्र लिखकर कहा कि विपक्षी सांसदों की आपत्ति के बाद भी जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने पुराना ही शेड्यूल लागू कर दिया।
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सोमवार को कहा, कई राज्यों में चुनाव हो रहे हैं और ऐसे में इस टूर को पोस्टपोन करने की बात कही गई थी। ज्यादातर बैठकें दिल्ली में ही होती हैं। लेकिन चुनाव के दौरान बहुत सारे सांसद दिल्ली से बाहर हैं। ऐसे में मीटिंग का उद्देश्य नहीं पूरा हो पाता है। देर से ही सही लेकिन यात्रा को टालने का फैसला किया गया है जो कि स्वागत योग्य है। डीएमके के ए राजा और कांग्रेस के मोहम्मद जावेद ने भी स्पीकर को पत्र लिखा था। वहीं जगदंबिका पाल का कहना है कि स्टडी टूर कोई औपचारिक कार्यक्रम नहीं है और फॉर्मैलिटी पूरी करने के लिए बाध्य नहीं है।