Hindi Newsदेश न्यूज़JCP President Jagdambika Pal said on Kalyan Banerjee incident

स्पीकर से शिकायत की है, ऐसा वाकया तो... कल्याण बनर्जी के ‘कांड’ पर बोले JCP अध्यक्ष जगदंबिका पाल

  • जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसा कोई भी वाकया कभी नहीं सोचा जा सकता था। पाल ने कहा कहा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को भी इस घटना की जानकारी दी है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 08:28 PM
share Share

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर आयोजित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में मंगलवार को जोरदार हंगामा हुआ, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कल्याण बनर्जी को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। इस घटना के बाद समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि अपने 40 साल के संसदीय जीवन में उन्होंने ऐसा कोई दृश्य पहले कभी नहीं देखा।

घटना के दौरान बनर्जी ने कथित तौर पर भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के साथ गर्म बहस में एक कांच की बोतल तोड़ दी और उसे जगदंबिका पाल की ओर फेंक दिया। इस विवाद के बाद बैठक को मजबूरी में स्थगित करना पड़ा।

जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, "हमारे विचारों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन ऐसा कोई भी वाकया कभी नहीं सोचा जा सकता था। मैंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को भी इस घटना की जानकारी दी है। यह बहुत गंभीर मामला है, और टीएमसी को भी अपने सदस्यों के व्यवहार पर सोचना चाहिए। लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है।"

सूत्रों के अनुसार, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बहस के दौरान अपने बात रखने की कोशिश की लेकिन भाजपा सांसद द्वारा रोके जाने पर दोनों के बीच बहस छिड़ गई। बनर्जी को हाथ पर चोट लगने के कारण चार टांके भी लगे हैं। इस घटना के बाद 9-7 के विभाजन के साथ बनर्जी को नियम 347 के तहत एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें