Hindi Newsदेश न्यूज़Jammu Kashmir Kulgam encounter two terrorists killed five security personnel injured

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर; 2 आतंकवादी ढेर, अधिकारी समेत 5 सुरक्षाकर्मी घायल

  • पुलिस ने बताया कि 2 आतंकवादी मारे गए हैं और क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह का पता लगाया जा रहा है।

Niteesh Kumar भाषाSat, 28 Sep 2024 06:17 PM
share Share
Follow Us on

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई। इसमें 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए और एक अधिकारी समेत 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि देवसर क्षेत्र के आदिगाम गांव में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान उनके और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के निकट गोली लगने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) मुमताज अली मामूली रूप से घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान में 4 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि 2 आतंकवादी मारे गए हैं और क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह का पता लगाया जा रहा है। कुछ दिनों पहले किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। पुलिस की एक प्रवक्ता ने बताया कि चतरू क्षेत्र के गुरिनाल गांव के ऊपरी इलाके में दन्ना धार वन क्षेत्र के निकट तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों का आतंकवादियों से आमना-सामना होने पर दोनों ओर से गोलीबारी हुई। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बदल चतरू वन क्षेत्र में तलाश व घेराबंदी अभियान के लिए पहुंचे थे, जहां आतंकवादियों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई।

'भ्रष्टाचार, आतंकवाद और अलगाववाद से मुक्त सरकार की आस'

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए भ्रष्टाचार, आतंकवाद और अलगाववाद से मुक्त सरकार की आस लगाए हुए हैं। मोदी ने एमएएम स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव ने जम्मू के लोगों को अगली सरकार तय करने का ऐतिहासिक अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस मौके का फायदा उठाना चाहिए और भाजपा को चुनना चाहिए। जम्मू-कश्मीर में दो चरणों में भारी मतदान हुआ। यह तय है कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें