Hindi Newsदेश न्यूज़Jammu Kashmir Encounter terrorists killed Lakshmibai statue Muslims protest top five

कुलगाम एनकाउंटर में 2 आतंकवादी ढेर, ईरान के सुप्रीम लीडर का मुसलमानों को संदेश; टॉप-5

  • पुलिस ने बताया कि देवसर क्षेत्र के आदिगाम गांव में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान उनके और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Sep 2024 07:06 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी दिल्ली के सदर बाजार स्थित शाही ईदगाह के पास रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति स्थापित करने को लेकर घमासान मचा हुआ है। मुस्लिम समाज यहां मूर्ति स्थापित किए जाने से नाराज है। भारी सुरक्षा व्यवस्था में शनिवार को एक बार फिर यहां मूर्ति स्थापित करने के लिए काम शुरू कर दिया गया। वहीं, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने मुसलमानों के एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने शनिवार को मुस्लिमों से गुहार लगाई कि वे लेबनान के लोगों और हिजबुल्लाह के साथ खड़े हों। साथ ही, इजरायल की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि दुष्ट शासन का मुकाबला करने में उनकी सहायता करें। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़ें शनिवार की टॉप-5 न्यूज...

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर; 2 आतंकवादी ढेर, 5 सुरक्षाकर्मी घायल

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई। इसमें 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए और एक अधिकारी समेत 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि देवसर क्षेत्र के आदिगाम गांव में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान उनके और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया। पढ़ें पूरी खबर...

लक्ष्मीबाई की मूर्ति और विरोध में मुसलमान, क्या है दिल्ली का ईदगाह वाला घमासान

राजधानी दिल्ली के सदर बाजार स्थित शाही ईदगाह के पास रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति स्थापित करने को लेकर घमासान मचा हुआ है। मुस्लिम समाज यहां मूर्ति स्थापित किए जाने से नाराज है। भारी सुरक्षा व्यवस्था में शनिवार को एक बार फिर यहां मूर्ति स्थापित करने के लिए काम शुरू कर दिया गया। गुरुवार शाम यहां भीड़ के उग्र होने के बाद शुक्रवार को काम रोक दिया गया था। पढ़ें पूरी खबर...

'योगी साहब राम-राम', जब मौलवी ने किया अभिवादन; UP CM ने सुनाया कश्मीर का किस्सा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अपने जम्मू-कश्मीर दौरे का जिक्र करते हुए अनुच्छेद 370 के हटने के बाद हुए बड़े बदलावों के बारे में बताया। हरियाणा के फरीदाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने एक दिलचस्प घटना का जिक्र किया जिसमें एक मुस्लिम मौलवी ने उनका 'राम राम' कहकर अभिवादन किया था। पढ़ें पूरी खबर...

मां से मांगे 1 लाख रुपये, घर जाने में भाई ने की मदद; महालक्ष्मी केस में खुलासा

बेंगलुरु में महालक्ष्मी की नृशंस हत्या मामले की जांच कर रही पुलिस ने कुछ नए खुलासे किए हैं। महिला के शव को 59 टुकड़ों में काटने के बाद आरोपी मुक्ति रंजन रॉय ओडिशा के भद्रक तक कैसे पहुंचा, यह भी पता लगा लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मुक्ति ने अपने दोनों छोटे भाइयों से इस हत्याकांड के बारे में बात की और उन्होंने उसे वहां से भागने में मदद की थी। पढ़ें पूरी खबर...

हिजबुल्लाह के साथ खड़े हों मुसलमान, नसरल्लाह की मौत के बाद खामेनेई की अपील

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने मुसलमानों के एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने शनिवार को मुस्लिमों से गुहार लगाई कि वे लेबनान के लोगों और हिजबुल्लाह के साथ खड़े हों। साथ ही, इजरायल की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि दुष्ट शासन का मुकाबला करने में उनकी सहायता करें। खामेनेई का यह बयान इजरायली हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद आया है। पढ़ें पूरी खबर...

अगला लेखऐप पर पढ़ें