Hindi Newsदेश न्यूज़Jammu Kashmir CM Omar Abdullah praises Modi Government again Budget Income Tax Rebate INDIA Alliance

कांग्रेस के साथी दल ने फिर कर दी मोदी सरकार की तारीफ, बोले- बिखरता जा रहा कुनबा; जल्दी बैठिए

अब्दुल्ला ने विपक्षी गठबंधन INDIA अलायंस के बिखरने पर दुख जताया है और कहा है कि अब इंडिया गठबंधन के नेताओं को जल्द से जल्द बैठकर आगे की रणनीति तय करनी होगी।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस के साथी दल ने फिर कर दी मोदी सरकार की तारीफ, बोले- बिखरता जा रहा कुनबा; जल्दी बैठिए

विपक्षी इंडिया अलायंस के सहयोगी दल नेशनल कॉन्फ्रेन्स के नेता और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र की एनडीए सरकार की तारीफ की है। उन्होंने इस बार बजट की तारीफ की है और कहा है कि आयकर में बड़ी छूट अच्छी बात है। इससे मिडिल क्लास को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि कुछ अन्य चीजों की घोषणा की गई है, जिनसे मध्यम वर्ग को लाभ मिलने की संभावना है, लेकिन सब कुछ क्रियान्वयन पर निर्भर करता है।

अब्दुल्ला ने कहा, "घोषणा कर इरादा दिखाना अलग बात है, लेकिन हमें उसके क्रियान्वयन का इंतजार है। क्रियान्वयन में अगर मध्म वर्ग को लाभ होता है और लोगों के पास अधिक पैसे बचते हैं तो इससे देश की अर्थव्यवस्था को लाभ होगा क्योंकि आमजन की क्रय शक्ति बढ़ सकेगी।"

इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी गठबंधन INDIA अलायंस के बिखरने पर दुख जताया है और कहा है कि अब इंडिया गठबंधन के नेताओं को जल्द से जल्द बैठकर आगे की रणनीति तय करनी होगी। उन्होंने कहा कि अगर हम इस तरह बंट गए तो यह देश के लिए अच्छा नहीं होगा। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कहा, "हम भाजपा को हराने के लिए साथ आए थे लेकिन हम सफल नहीं हुए। हालांकि, संसद में विपक्षी सदस्यों की संख्या बढ़ गई है। यह अच्छी बात है। अब दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद इंडिया गठबंधन के घटक दलों को एक बैठक बुलाकर आगे की रणनीति पर चर्चा करनी चाहिए।"

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस से अलग स्टैंड लेते हुए मोदी सरकार की तारीफ की है। पिछले महीने गांदरबल जिले में 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन के मौके पर भी अब्दुल्ला ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की थी। अब्दुल्ला ने “दिल और दिल्ली” के बीच की खाई को पाटने और केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने के प्रयासों की सराहना की थी। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा जल्द ही पूरा करेंगे।

ये भी पढ़ें:J-K के कुलगाम में आतंकी ने की फायरिंग, पूर्व सैनिक की मौत; पत्नी और बेटी घायल
ये भी पढ़ें:बजट में जम्मू-कश्मीर को क्या मिला? विपक्षी बोले- चुनाव परिणाम की सजा मिल रही
ये भी पढ़ें:क्या होता है चिल्ला-ए-कलां, जम्मू-कश्मीर में हो गया खत्म, आज से मौसम का नया दौर

पीएम मोदी ने भी अपने लगभग आधे घंटे के भाषण के दौरान बार-बार उमर अब्दुल्ला का जिक्र किया और कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन की पूर्व संध्या पर जेड-मोड़ सुरंग का वीडियो और तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करने के बाद वह अधीर हो गए थे। अपने भाषण में मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में कश्मीर के पहले अंतरराष्ट्रीय मैराथन में अब्दुल्ला की भागीदारी का भी जिक्र किया और कहा कि उनका वीडियो वायरल हो गया है। उन्होंने कहा, “जब वह दिल्ली में मुझसे मिले तो मैंने उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। वह पूरे उत्साह से भरे हुए थे।”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा था कि जम्मू-कश्मीर देश का ताज है और वह चाहते हैं कि यह सुंदर और समृद्ध बने। उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में शांति का माहौल है और हमने इसका पर्यटन पर असर देखा है। कश्मीर आज विकास की नयी गाथा लिख रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें