Hindi Newsदेश न्यूज़Jammu Kashmir Bashir Ahmed shot dead hardcore Pakistani terrorist before last breath

बशीर अहमद की वीरता को सलाम, कठुआ में शहीद होने से पहले खूंखार आतंकी को किया ढेर

  • 1 अक्टूबर को तीसरे चरण के चुनाव के मद्देनजर आतंकवादी समूह के खात्मे के बारे में सवाल पूछा गया। इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है और जारी रहेगा।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 09:09 PM
share Share

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शनिवार रात आतंकवादियों और सुरक्षा अभियान के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। इस दौरान घायल हेड कॉन्स्टेबल बशीर अहमद ने शहीद होने से पहले कट्टर पाकिस्तानी आतंकवादी को ढेर कर दिया। एनकाउंटर में 2 पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं। जम्मू जोन के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस आनंद जैन ने एक्स पर लिखा, 'कोग गांव में चल रहे ऑपरेशन में कठुआ पुलिस एचसी बशीर अहमद ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। साथ ही, उन्होंने वीरता दिखाते हुए एक आतंकी को मार गिराया। हालांकि, गंभीर चोटों के चलते उन्होंने दम तोड़ दिया। घायल डिप्टी एसपी सुखबीर और एएसआई नियाज की हालत स्थिर है।'

मुठभेड़ स्थल के पास पत्रकारों से बातचीत करते हुए आनंद जैन ने घटना के बारे में अधिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसी बीच, एनकाउंटर शुरू हो गया। जैन ने बताया, 'मुठभेड़ में हेड कॉन्स्टेबल बशीर अहमद शहीद हो गए। 2 अधिकारी (पुलिस उपाधीक्षक और सहायक उपनिरीक्षक) घायल हैं। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है। पूरे इलाके में सुरक्षाबलों की कड़ी घेराबंदी की गई है। माना जा रहा है कि यहां पर 3-4 विदेशी आतंकी छिपे हुए हैं, जिन्हें ढेर करने के लिए अभियान जारी है।'

आतंकियों को ढेर करने के लिए ऑपरेशन जारी

1 अक्टूबर को तीसरे चरण के चुनाव के मद्देनजर आतंकवादी समूह के खात्मे के बारे में सवाल पूछा गया। इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है और जारी रहेगा। जैन ने कहा, ‘हमें आतंकवादियों के बारे में लगातार सूचना मिल रही है और उन्हें जल्द से जल्द ढेर करने के प्रयास के साथ अभियान जारी है।’ उन्होंने बताया कि चुनावी इलाकों में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि तीसरे चरण में आतंकवाद संबंधी कोई घटना न हो और चुनाव हिंसा मुक्त हो। मालूम हो कि कठुआ के साथ ही जम्मू, उधमपुर, सांबा, बारामूला, बांदीपुरा और कुपवाड़ा जिलों में एक अक्टूबर को तीसरे एवं अंतिम चरण के चुनाव के तहत मतदान होना है।

रविवार शाम राजौरी में शुरू हुआ एनकाउंटर

इस बीच, रविवार शाम को राजौरी जिले के थानामंडी इलाके में एक और मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने 2 आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली। इसके आधार पर थानामंडी के मनियाल गली में सुरक्षा बलों की ओर से संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था। आतंकियों का पता चलने पर दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई।’ इससे पहले दिन में क्षेत्र में नदी के किनारे एक हथगोला पाया गया, जिसे बाद में विशेषज्ञों की ओर से नियंत्रित विस्फोट करके नष्ट कर दिया गया।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें