Hindi Newsदेश न्यूज़Jammu Kashmir Bandipora Army Vehicle Veered off Deep Gorge 2 Soldier Died

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में खाई में गिरा सेना का ट्रक, तीन जवानों की मौत

  • जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। सेना का ट्रक पहाड़ी से नीचे खाई में जा गिरा, जिससे तीन जवानों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हुए हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, श्रीनगरSat, 4 Jan 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना के जवानों को लेकर जा रहा एक आर्मी का ट्रक हादसे का शिकार हो गया। ट्रक ऊंची पहाड़ी से नीचे गहरी खाई में गिर गया, जिसके बाद तीन जवानों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हैं। यह घटना बांदीपोरा जिले के वुलर व्यूप्वाइंट के पास हुई है। बांदीपोरा के जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मसरत इकबाल वानी ने कहा, "पांच घायलों को यहां लाया गया था, जिनमें से दो की पहले ही मौत हो चुकी थी। अन्य घायलों की हालत गंभीर थी जिन्हें आगे के इलाज के लिए श्रीनगर रेफर किया गया है।'' वहीं, बाद में एक और घायल जवान की मौत हो गई। इस दुर्घटना में अब तक तीन जवान की मौत हो चुकी है।

यह हादसा तब हुआ, जब एक मोड़ पर ट्रक को मोड़ने की कोशिश करते समय ट्रक के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। इसके बाद ट्रक पहाड़ी से सीधा नीचे खाई में जा गिरा। दुर्घटना के तुरंत बाद जवानों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तीन की जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं, दो का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सैनिकों को गंभीर चोटें आई हैं।

पिछले साल 24 दिसंबर को भी जम्मू-कश्मीर में सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। पुंछ जिले में सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गया था, जिससे पांच सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि चालक ने सड़क के मोड़ पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। यह दुर्घटना घरोआ इलाके में उस समय हुई जब छह वाहनों का काफिला जिले के बनोई की ओर जा रहा था।

ये भी पढ़ें:भारतीय सेना ने बदली नीति, अब मेरिट के आधार पर मिलेगा प्रमोशन; किन पदों पर लागू
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान स्थित आतंकियों के आका की संपत्ति कुर्क, जम्मू-कश्मीर में बड़ा ऐक्शन

तब अधिकारियों ने बताया था कि बचाव दल ने 300-350 फीट गहरी खाई से पांच शव बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि घायल सैनिकों को पुंछ के फील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। उससे पहले, चार नवंबर को भी राजौरी में इसी तरह की घटना सामने आई थी। तब खाई में गिरने से एक जवान की मौत हुई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें