Hindi Newsदेश न्यूज़Jammu Kashmir Property of Pakistan based terrorist master seized in Rajouri

पाकिस्तान स्थित आतंकियों के आका की संपत्ति कुर्क, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बड़ा ऐक्शन

  • अधिकारियों ने बताया कि बुधल के समोटे गांव में घोषित अपराधी जिया-उल-रहमान की 19 मरला जमीन को कुर्क कर लिया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कोटरंका वजाहत हुसैन और तहसीलदार सैयद साहिल के नेतृत्व में हुई।

Niteesh Kumar भाषाSat, 21 Dec 2024 12:38 AM
share Share
Follow Us on

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पुलिस ने शुक्रवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के आका की संपत्ति कुर्क कर ली। अधिकारियों ने बताया कि बुधल के समोटे गांव में घोषित अपराधी जिया-उल-रहमान की 19 मरला जमीन को कुर्क कर लिया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कोटरंका वजाहत हुसैन और तहसीलदार सैयद साहिल के नेतृत्व में हुई। साथ ही, पुलिस और नागरिक प्रशासन की संयुक्त टीम को इसमें लगाया गया था। राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में अदालत के आदेश पर संपत्ति कुर्क की गई।

ये भी पढ़ें:कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, हिजबुल का सबसे पुराना आतंकी मारा गया

दूसरी ओर, हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष और कश्मीर के मुख्य मौलवी मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कि उन्हें लगातार तीसरे सप्ताह भी नजरबंद रखा गया और जामिया मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा करने से रोका गया। मीरवाइज ने दावा किया कि उन्हें पुराने श्रीनगर में जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज में शामिल होने से रोक दिया गया था। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, 'लगातार तीसरे शुक्रवार को जामिया मस्जिद जाने से रोका गया। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बावजूद हजारों श्रद्धालु - बुजुर्ग, महिलाएं, दिव्यांग, बच्चे और घाटी भर से लोग इकट्ठा होते हैं। बड़ी मस्जिद में ईश्वर का वचन सुनने के लिए बहुत स्नेह और भक्ति व उत्सुकता से इंतजार करते हैं।'

मौलवी मीरवाइज उमर फारूक ने कहा, 'जब सत्ता में बैठे लोग क्रूर बल का प्रयोग करते हैं और मुझे हिरासत में लेते हैं, तो यह उन सभी के लिए कितनी पीड़ा और निराशा होती है। वे उन्हें, मुझे और घाटी के मुसलमानों को होने वाले दुख के प्रति पूरी तरह से असंवेदनशील और हृदयहीन समझते हैं।' मीरवाइज के घर में नजरबंदी के दावे पर नागरिक या पुलिस अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस बीच, अंजुमन औकाफ जामा मस्जिद श्रीनगर ने अपने प्रमुख व मीरवाइज को लगातार तीसरे शुक्रवार को घर में नजरबंद रखने की निंदा की। औकाफ ने कहा कि प्रशासन मीरवाइज के धार्मिक कामकाज पर मनमाने और अनुचित प्रतिबंध लगाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें