Hindi Newsदेश न्यूज़Jammu Kashmir assembly elections BJP and Congress releases list of six candidates

जम्मू-कश्मीर BJP अध्यक्ष रविंद्र रैना नौशेरा से लड़ेंगे चुनाव, चौथी लिस्ट जारी; कौन-कौन से नाम

  • कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को 6 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की। इसमें जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख तारिक हमीद कर्रा को सेंट्रल शालटेंग सीट से मैदान में उतारा गया है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 07:57 PM
share Share

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है। सोमवार को भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने-अपने कुछ और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। बीजेपी ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। इससे पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंद्र रैना नौशेरा से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी की ओर से जारी इस सूची के मुताबिक, लाल चौक से इंजीनियर ऐजाजा हुसैन, ईदगाह से आरिफ रजा, खानसाहिब से अली मोहम्मद मीर, चरार-ए-शरीफ से ताहिद हुसैन और राजौरी से विबोध गुप्ता पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

वहीं, कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को 6 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की। इसमें जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख तारिक हमीद कर्रा को सेंट्रल शालटेंग सीट से मैदान में उतारा गया है। यह सूची कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के तुरंत बाद जारी की गई, जिसमें चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। पार्टी यह चुनाव नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन में लड़ रही है। 

कांग्रेस ने किन चेहरों पर जताया भरोसा 

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख हमीद कर्रा के अलावा, पार्टी ने रियासी से मुमताज खान, माता वैष्णो देवी से भूपेंद्र जामवाल, राजौरी (ST) से इफ्तिखार अहमद, थन्नामंडी (ST) से शब्बीर अहमद खान और सुरनकोट (एसटी) से मोहम्मद शाहनवाज चौधरी को मैदान में उतारा है। इन निर्वाचन क्षेत्रों में तीन चरण के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होगा। पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या अब 15 है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस के बीच सीट बंटवारा 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी, प्रभारी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, हमीद कर्रा, जम्मू-कश्मीर स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख सुखजिंदर सिंह रंधावा, सलमान खुर्शीद सहित अन्य नेता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में बैठक में शामिल हुए। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने सीट बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप दे दिया है और वे क्रमशः 51 और 32 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। माकपा और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को 1-1 सीट आवंटित की गई है। पिछले सप्ताह कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने 9 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों (18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर) में होंगे जिसके बाद 8 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें