Hindi Newsदेश न्यूज़israel claims hamas betrayed as body of mother youngest hostages not released

हमास ने धोखा दिया, हिसाब बराबर किया जाएगा; चार शवों की वापसी के बाद भड़का इजरायल

  • इजरायल का दावा है कि जिन चार शवों को हमास ने वापस किया है उनमें सबसे कम उम्र के बंधकों की मां का शव नहीं है। इजरायल ने कहा कि हमास ने धोखा दिया है और डील का उल्लंघन किया है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 07:17 AM
share Share
Follow Us on
हमास ने धोखा दिया, हिसाब बराबर किया जाएगा; चार शवों की वापसी के बाद भड़का इजरायल

हमास ने गुरुवार को चार इजरायली बंधकों के शव सौंप दिए हैं। इसके बाद इजरायल में मातम छा गया। वहीं हमास ने शवों के सौंपे जाने पर भी जमकर प्रदर्शन किया। चार काले ताबूतों में शवों को रेड क्रॉस को सौंपा गया। इस दौरान चारों ओर बड़ी संख्या में हथियारबंद हमास लड़ाके मौजूद थे। इस इस मामले को लेक एक बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। इजरायल का कहना है कि चार में से एक शव किसी इजरायली बंधक का नहीं है। इजरायल ने हमास पर सीजफायर डील का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

इन चार बंधकों में शिरी बिबास और उनके दो छोटे बेटों एरियल और कफीर के शव शामिल थे। 10 महीने के कफीर बिबास और चार साल के भाई एरियल के शव की पुष्टि कर दी गई है। इन बच्चों की मां को भी बंधक बनाया गया था। मां शिरी बिबास के शव की पुष्टि नहीं हो पाई। इजरायल का कहना है कि यह शिरी का शव ही नहीं है।

इजरायली सेना ने बाकी बचे बंधकों की वापसी की मांग करते हुए कहा कि यह हमास आतंकी संगठन ने समझौते का उल्लंघन किया है। हमास ने इन चार बंधकों के शव वापस करने का वादा किया था। हमास ने इजरायल के इन आरोपों पर अब तक कोई जवाब नहीं दिया है। कड़ी सुरक्षा के बीच चारों शव इजरायल पहुंचे। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आवेश में आकर हमास को जवाब देने की भी बात कही है।

हमास ने शवों को सौंपने के दौरान भारी भीड़ इकट्ठी की थी। चारों पर उसके लड़ाके हथियार लेकर खड़े थे। शोर शराबे के साथ चार काले ताबूतों में शवों को रेडक्रॉस को सौंपा गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमास की इस हरकत की निंदा की गई है। यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरस ने भी हमास की आलोचना की है। अमेरिका, कतर और एजिप्ट की मध्यस्थता में कराए गए सीजफायर डील के तहत ही ये चारों शव इजरायल को सौंपे गए हैं।

इजरायल में होस्टेजेज स्क्वायर पर मातम मनाया गया। आम तौर पर यहीं पर लोग बंधकों के रिहा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते थे। इस मौके में इजरायल में शोक घोषित कर दिया गया। नेतन्याहू ने कहा कि शवों की वापसी हमास के खात्मे का संकेत है। उन्होंने कहा कि हमारे अपने लोगों का खून चिल्लाकर कह रहा है कि सारा हिसाब बराबर किया जाए और हम करके रहेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें