Hindi Newsदेश न्यूज़IRCTC Train Status Dense fog in North India affects rail services more than 14 trains running late

IRCTC: उत्तर भारत में घने कोहरे से रेल सेवाएं प्रभावित, देरी से चल रहीं 14 से अधिक ट्रेनें

  • भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में 15 वर्षों में दिसंबर का सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड किया गया। गुरुवार तड़के शुरू हुई भारी बारिश दिनभर जारी रही।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Dec 2024 04:32 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर भारत में घने कोहरे और खराब मौसम की वजह से रेल सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। शनिवार सुबह तक 14 से अधिक ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। खराब दृश्यता (विजिबिलिटी) के कारण गोरखधाम एक्सप्रेस 91 मिनट की देरी से, कैफियत एक्सप्रेस 37 मिनट की देरी से, और विक्रमशिला एक्सप्रेस 50 मिनट की देरी से चल रही हैं।

इन ट्रेनों पर पड़ा असर

सत्याग्रह एक्सप्रेस 56 मिनट, नौचंदी एक्सप्रेस 85 मिनट और पद्मावत एक्सप्रेस 59 मिनट की देरी से चल रही हैं। अन्य प्रभावित ट्रेनों में एपी एक्सप्रेस 97 मिनट, गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस 138 मिनट और एमपी संपर्क क्रांति 36 मिनट की देरी से चल रही हैं। जालियांवाला बी एक्सप्रेस 1 घंटा 8 मिनट तथा एएनवीटी हमसफर एक्सप्रेस 57 मिनट देरी से पहुंच रही हैं।

दिल्ली में भारी बारिश से तापमान में गिरावट

शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में 15 वर्षों में दिसंबर का सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड किया गया। गुरुवार तड़के शुरू हुई भारी बारिश दिनभर जारी रही।

ये भी पढ़ें:फ्लाइट और ट्रेनें सस्पेंड, बिजली भी ठप; कश्मीर में बर्फबारी ने बढ़ाईं मुश्किलें
ये भी पढ़ें:मथुरा-कासगंज श्रद्धालुओं को रेलवे का तोहफा, टनकपुर ट्रेन का विस्तार, देखें डिटेल

वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार

भारी बारिश से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार हुआ है, लेकिन यह अब भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार दोपहर 2 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 355 दर्ज किया गया। घने कोहरे और बारिश के चलते यातायात और दैनिक जीवन पर असर पड़ा है। मौसम विभाग ने स्थिति पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें