Hindi Newsदेश न्यूज़IndiGo filed suite against Mahindra Electric in Delhi High Court over use of 6E in its new electric car

आसमान vs जमीन की लड़ाई, हाई कोर्ट आई; कार पर '6E' लिखा तो इंडिगो ने महिंद्रा को क्यों घसीटा

महिन्द्रा की यह नई कार फरवरी 2025 में सड़कों पर उतरने की संभावना है। यह लड़ाई आसमान में उड़ान कारोबार करने वाली कंपनी और धरती पर वाहनों का कारोबार करने वाली दो कंपनियों के बीच है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Dec 2024 05:16 PM
share Share
Follow Us on

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने मशहूर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड के खिलाफ ट्रेडमार्क के उल्लंघन का मुकदमा दिल्ली हाई कोर्ट में दायर किया है। इंडिगो का आरोप है कि महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा BE 6E में ‘6E’ का इस्तेमाल किया है, जो उसके ट्रेडमार्क का उल्लंघन है। महिन्द्रा की यह नई कार फरवरी 2025 में सड़कों पर उतरने की संभावना है। यह लड़ाई आसमान में उड़ान कारोबार करने वाली कंपनी और धरती पर वाहनों का कारोबार करने वाली दो कंपनियों के बीच शुरू हुई है।

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिगो द्वारा दायर याचिका आज (मंगलवार, 03 दिसंबर) जैसे ही जस्टिस अमित बंसल के सामने आया, उन्होंने खुद को इस मामले की सुनवाई से अलग कर लिया। अब इस मामले की सुनवाई 9 दिसंबर को होने की उम्मीद है। इस बीच, इंडिगो की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील संदीप सेठी ने हाई कोर्ट को बताया कि महिंद्रा की तरफ से कल शाम एयरलाइन कंपनी से संपर्क किया गया था और इस मुद्दे पर चर्चा करने की कोशिश जारी है।

6E पर क्या विवाद

विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस '6E' नाम से काम करती है, जो न केवल इसका आधिकारिक पदनाम है, बल्कि इसकी ब्रांडिंग का एक प्रमुख तत्व भी है। इतना ही नहीं '6E' ब्रांड में यात्री-केंद्रित सेवाओं की एक लंबी सीरीज शामिल है, जो यात्रा के अनुभव को बढ़ाने के लिए डिजायन की गई है। इनमें 6E प्राइम शामिल है, जो सीट चयन, चेक-इन और मानार्थ स्नैक्स जैसी सुविधाएं देता है।

इसके अतिरिक्त, 6E फ्लेक्स यात्रियों को असीमित यात्रा पुनर्निर्धारण और टिकट कैंसिलेशन में लचीलेपन रुख और इजाजत देता है। 6E ऐड-ऑन यात्रियों को अतिरिक्त सामान, पहले से बुक किए गए भोजन और लाउंज एक्सेस जैसे अनुकूलन योग्य कई विकल्प भी प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें:दरभंगा से मुंबई के लिए आज से नई उड़ान, जानें इंडिगो की फ्लाइट का कितना किराया?
ये भी पढ़ें:महिंद्रा की नई XEV 7e इलेक्ट्रिक SUV के फोटो लीक, फीचर्स का भी हो गया खुलासा
ये भी पढ़ें:महिंद्रा थार पर आई स्टॉक क्लियरेंस सेल, पूरे 3 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट
ये भी पढ़ें:हुंडई और महिंद्रा समेत इन 8 कार कंपनियों पर ₹7,300 करोड़ का जुर्माना; ये है वजह

बता दें कि इंडिगो ने लगभग एक दशक पहले 2015 में वर्ग 9, 35, 39 और 16 के तहत वर्ड मार्क ‘6E लिंक’ के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। ट्रेडमार्क वर्ग वे कैटगरी हैं जिनका उपयोग ट्रेडमार्क पंजीकरण के लिए वस्तुओं और सेवाओं को व्यवस्थित और वर्गीकृत करने के लिए किया जाता है। यह वर्गीकरण प्रणाली व्यवसायों और बौद्धिक संपदा कार्यालयों को ट्रेडमार्क के लिए सुरक्षा के दायरे को निर्धारित करने में मदद करती है।

महिन्द्रा ने भी कराया है रजिस्ट्रेशन

पिछले महीने 25 नवंबर को ट्रेडमार्क रजिस्ट्रार ने क्लास 12 में शब्द चिह्न ‘BE 6E’ को पंजीकृत करने के महिंद्रा इलेक्ट्रिक के अनुरोध को स्वीकार कर लिया था। हाल ही में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा BE 6E ने अपने अनोखे डिजायन और तकनीक से भरपूर फीचर्स के लिए इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। कार का अनावरण हो चुका है लेकिन इसकी बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है। माना जा रहा है कि इसकी डिलीवरी अगले साल फरवरी में शुरू हो सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें