Hindi Newsबिहार न्यूज़New flight from Darbhanga to Mumbai from today know how much is the fare of Indigo flight

दरभंगा से मुंबई के लिए आज से नई उड़ान, जानें इंडिगो की फ्लाइट का कितना किराया?

दरभंगा और मुंबई के बीच एक दिसंबर से नई उड़ान शुरू हो गई है। जिसका आसपास के जिलों के लोगों को फायदा मिलेगा। इंडिगो की वेबसाइट के अनुसार एक दिसंबर को दरभंगा से मुंबई जाने के लिए यात्रियों को 20609 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, मुंबई से दरभंगा आने के लिए 14464 रुपए खर्च करना होगा।

sandeep हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 1 Dec 2024 05:06 PM
share Share
Follow Us on

दरभंगा और मुंबई के बीच एक दिसंबर से नई उड़ान शुरू होगी। इस रूट पर इंडिगो की नई फ्लाइट का परिचालन सप्ताह में केवल चार दिन रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही होगा। 12 दिसंबर से नयी दिल्ली के लिए भी इंडिगो के विमान उड़ेंगे। इसका परिचालन प्रतिदिन होगा। दरभंगा-मुंबई व दरभंगा-दिल्ली रूट पर दो नई फ्लाइट शुरू होने से यात्रियों में हर्ष है। इससे आसपास के कई जिले के लोगों को फायदा होगा। फिलहाल इस रूट पर केवल स्पाइसजेट के विमानों का परिचालन होता है। स्पाइसजेट की ओर से दरभंगा-दिल्ली रूट पर दो तथा दरभंगा-मुंबई रूट पर एक विमान का परिचालन हो रहा है। इंडिगो की नयी सेवा शुरू होने से प्राइस वार का फायदा लोगों को मिल सकता है।

दरभंगा से देश के दो प्रमुख महानगरों मुंबई और दिल्ली के लिए नयी विमान सेवा शुरू होने से टिकटों की कीमत में कमी आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। दरभंगा से एक दिसंबर से मुंबई और 12 दिसंबर से दिल्ली के लिए नयी हवाई सेवा शुरू होने से जिले के लोगों में खुशी की लहर है। बता दें कि खासकर त्योहारों तथा लगन के दिनों में टिकटों की कीमत आसमान छूने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।

विमानों की संख्या बढ़ने से कीमत में कमी आने का लोग अनुमान लगा रहे हैं। विमानों की संख्या बढ़ने से उत्तर बिहार के अलावा सीमांचल से लेकर नेपाल की तराई तक के लोगों को फायदा होगा। दरभंगा एयरपोर्ट पर मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, बेगूसराय, चंपारण, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, फारबिसगंज, अररिया आदि जिलों से यात्री पहुंचते हैं। विमानों की संख्या बढ़ने से इन जिलों के यात्रियों को फायदा होगा। हालांकि रविवार के लिए टिकट की दर काफी ऊपर चली गयी है।

ये भी पढ़ें:कोहरे की मार; दरभंगा एयरपोर्ट की 8 फ्लाइट्स कैंसिल, 14 घंटें तक ट्रेनें लेट

इंडिगो की वेबसाइट के अनुसार एक दिसंबर को दरभंगा से मुंबई जाने के लिए यात्रियों को 20609 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, मुंबई से दरभंगा आने के लिए 14464 रुपए खर्च करना होगा। वहीं, दरभंगा से दिल्ली जाने के लिए 22079 और दिल्ली से दरभंगा आने के लिए 21136 रुपए में टिकट मिल रहा है। हालांकि आगामी दिनों के लिए टिकट की दर में कमी दिखायी जा रही है। लक्ष्मीसागर के रतन झा ने कहा कि विमानों की संख्या बढ़ने से आने वाले दिनों में निश्चित रूप से टिकट की दरों में कमी आएगी। दो विमानन कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा का लाभ यात्रियों को जरूर मिलेगा।

वहीं, दिग्घी के राजेश झा ने कहा कि विमानों की संख्या बढ़ने से निश्चित रूप से यात्रियों को फायदा मिलेगा। हालांकि उन्होंने इस बात पर अधिक जोर दिया कि विमानों की संख्या बढ़ाने के साथ ही दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधाएं भी बढ़ानी जरूरी है। अभी आईएलएस व ग्राउंड लाइटिंग सिस्टम के अभाव में खराब मौसम में विमानों का परिचालन बाधित हो जाता है। इस समस्या को दूर करने की जरूरत है।

मनोज यादव ने कहा कि वर्तमान में विमानों की संख्या कम होने से विमानन कंपनियां मनमाना किराया वसूल रही हैं। महानगों का किराया 20 हजार से भी ऊपर चला जाता है। लेकिन नयी विमान सेवा शुरू होने से दोनों कंपनियों में प्रतिस्पर्धा के कारण टिकट की कीमत कम होने की संभावना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ाने की भी जरूरत है। खराब मौसम में विमानों को डायवर्ट या रद्द होने से बचाने के लिए एयरपोर्ट पर आईएलएस व ग्राउंड लाइटिंग सिस्टम को जल्द से जल्द लगाने की जरूरत है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें