Hindi Newsदेश न्यूज़Indians deported from America forced to wear handcuffs What is the truth behind the viral picture

हथकड़ी पहनाकर अमेरिका से निकाले गए भारतीय? वायरल तस्वीर की क्या है सच्चाई

  • वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीयों को हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां बांध कर भेजा है। एक पोस्ट में दावा किया गया कि 200 से ज्यादा भारतीयों को अमानवीय तरीके से डिपोर्ट किया गया।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 08:35 AM
share Share
Follow Us on
हथकड़ी पहनाकर अमेरिका से निकाले गए भारतीय? वायरल तस्वीर की क्या है सच्चाई

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिका से अवैध प्रवासियों को निकाले जाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बुधवार को एक विमान पंजाब के अमृतसर पहुंचा, जिसमें ऐसे 100 से ज्यादा भारतीय मुल्क वापस आए हैं। अब इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर शुरू हो गया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अमेरिका से भारतीय को वापस हथकड़ियों में भेजा गया है।

वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीयों को हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां बांध कर भेजा है। एक पोस्ट में दावा किया गया कि 200 से ज्यादा भारतीयों को अमानवीय तरीके से डिपोर्ट किया गया। उनके हाथ में हथकड़ियां थीं और पैर बंधे हुए थे। साथ ही कहा गया कि उनके साथ अपराधियों जैसे बर्ताव किया गया और लंबी फ्लाइट में टॉयलेट की अनुमति नहीं दी गई।

आगे कहा गया, 'डॉक्टर एस जयशंकर क्या मोदी सरकार अपने ही नागरिकों के लिए सम्मान के साथ ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था नहीं कर सकती थी? ग्लोबल विश्वगुरु या ग्लोबल शेम?' इसके अलावा भी कई पोस्ट में एक फोटो के साथ इसी तरह के दावे किए जा रहे हैं।

सच क्या

PIB यानी प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो के अनुसार, कई अकाउंट्स की तरफ से सोशल मीडिया पर एक फर्जी तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अवैध भारतीय प्रवासियों को अमेरिका से डिपोर्ट करते समय हथकड़ियां पहनाई गईं और पैरों में बेड़ियां पहनाई गईं। PIB ने कहा, 'इन पोस्ट्स में शेयर की जा रही तस्वीर भरतीयों की नहीं है, बल्कि उनकी है जिन्हें ग्वाटेमाला भेजा जा रहा है।'

104 भारतीयों की हुई वापसी

पीटीआई भाषा के अनुसार, अमेरिका का एक सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर बुधवार दोपहर यहां श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि निर्वासित लोगों में से 30 पंजाब से, 33-33 हरियाणा और गुजरात से, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से तथा दो चंडीगढ़ से हैं। सूत्रों के मुताबिक, निर्वासित किए गए लोगों में 19 महिलाएं और चार वर्षीय एक लड़का, पांच व सात वर्षीय दो लड़कियों सहित 13 नाबालिग शामिल हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें