Hindi Newsदेश न्यूज़Indian railways Several trains delayed dense fog covers parts up bihar delhi ncr North India

यात्रीगण ध्यान दें; घने कोहरे से थमी रफ्तार, पूर्वा और विक्रमशिला एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें घंटों लेट

  • एक महिला यात्री ने कहा, 'ठंड में तो सभी ट्रेनें देरी से चल रही हैं। हम लोग काफी देर से अपनी रेलगाड़ी का इंतजार कर रहे हैं। हमें असुविधा हो रही है मगर क्या कर सकते हैं। ठंड के कारण यहां बैठना भी मुश्किल है।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 10:14 AM
share Share
Follow Us on

ठंड में घने कोहरे के चलते देश के कई हिस्सों में ट्रेनें देरी से चल रही हैं। उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में मंगलवार को भी कोहरे की मोटी परत छाई हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोहरे के कारण अयोध्या रेलवे पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया या फिर उनका रूट डायवर्ट किया गया है। ओडिशा के मयूरभंज में भी कोहरे की घनी चादर छाई हुई है, जिससे ट्रेनें तय समय पर नहीं चल पा रही हैं। इसकी वजह से यात्री काफी परेशान हैं। बिहार से प्रयागराज जा रहे यात्री सुमित कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, 'मेरी ट्रेन लेट हो गई है। कोहरे के कारण ट्रेन एक से दो घंटे की देरी से चल रही है। रेलवे ट्रैक पर दृश्यता काफी कम है जिसके कारण ट्रेन की गति धीमी हो गई है।'

ये भी पढ़ें:गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा ट्रेन रूट का होगा दोहरीकरण, डबल ट्रैक से आसान होगी यात्रा
ये भी पढ़ें:देश में कब दौड़ेगी पहली बुलेट ट्रेन? पीएम मोदी बोले- वह समय दूर नहीं

निशा नाम की एक महिला यात्री ने कहा, 'ठंड में तो सभी ट्रेनें देरी से चल रही हैं। हम लोग काफी देर से अपनी रेलगाड़ी का इंतजार कर रहे हैं। हमें असुविधा हो रही है मगर क्या कर सकते हैं। ठंड के कारण यहां बैठना भी मुश्किल है।' रिपोर्ट में बताया गया कि करीब 25 ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं। इनमें पूर्वा एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, आरजेपीबी तेजस एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, मेवाड़ एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं। ऐसे में यात्रियों के लिए सलाह जारी की गई है कि रेलवे स्टेशन जाने से पहले ट्रेन का रनिंग स्टेटस जरूर चेक कर लें। नहीं तो, आपको कई घंटे अपनी ट्रेन का इंतजार करना पड़ सकता है।

घने कोहरे से राहत नहीं, आज भी यातायात बाधित

खराब मौसम और घने कोहरे का सिलसिला मंगलवार को भी जारी है। राजधानी नई दिल्ली में भीषण शीतलहर चल रही है। कई लोगों को ठंड और कंपकंपा देने वाली हवाओं से खुद को बचाने के लिए रैन बसेरों का रुख करना पड़ा। देश के कई हिस्सों में पारा गिरने के कारण लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव के पास बैठे रहे। घने कोहरे के कारण रेलवे यातायात आज भी बाधित हुआ, जिससे कई ट्रेनें देरी से चलीं। इस बीच, पूर्वोत्तर रेलवे में इज्जतनगर मंडल में रेल प्रशासन ने 1 जनवरी से लागू नई समय सारणी में पुराने ट्रेन नर के स्थान पर मंडल की 82 ट्रेनों का नए नंबरो से संचालन शुरू किया है। रेल प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन से प्रत्येक ट्रेन नंबर के आगे जीरो लगाकर संचालित होने वाली करीब 16 ट्रेनों के पुराने नंबर के स्थान पर अब 1 जनवरी 2025 से लागू हुई नई समय सारणी में, नए नंबर से यह सभी ट्रेन संचालित होना शुरू हो गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें