Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Indian Railways Many trains canceled some diverted due to landslides in Mysuru

यात्रीगण कृपया ध्यान दें; भूस्खलन के कारण कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट में हुआ बदलाव

  • अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि जिन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है, उनमें 16 अगस्त को विजयपुरा से चली स्पेशल एक्सप्रेस (07377) को हासन में ही समाप्त कर दिया गया।

Niteesh Kumar एजेंसियांFri, 16 Aug 2024 05:25 PM
share Share

रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। मैसूरु मंडल के सकलेशपुर और बल्लुपेटे के बीच भूस्खलन हुआ है। इसे देखते हुए दक्षिण-पश्चिमी रेलवे ने मंगलुरु व बेंगलुरु के बीच कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही, कुछ के मार्गों में परिवर्तन किया गया है। दक्षिण-पश्चिम रेलवे के पलक्कड़ मंडल के मंडलीय रेल प्रबंधक अरुण कुमार चतुर्वेदी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भूस्खलन की इस घटना के चलते 12 ट्रेनों को रद्द किया गया है।

अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि 18 अगस्त को मेंगलुरु सेंट्रल से विजयपुरा जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस (07378) और मंगलुरु जंक्शन से यशवंतपुर जंक्शन जाने वाली एक्सप्रेस (16540) रद्द रहेगी। इसी तरह, 17 अगस्त को विजयपुरा से मेंगलुरु सेंट्रल आने वाली स्पेशल एक्सप्रेस (07377), मुर्देश्वर से एसएमवीबी बेंगलुरु जाने वाली एक्सप्रेस (16586), एसएमवीबी बेंगलूरु से मुर्देश्वर जाने वाली एक्सप्रेस और केएसआर बेंगलुरु से कारवार जाने वाली एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेन शामिल हैं।

इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव

चतुर्वेदी ने बताया कि जिन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है, उनमें 16 अगस्त को विजयपुरा से चली स्पेशल एक्सप्रेस (07377) को हासन में ही समाप्त कर दिया गया। इसके अलावा, मेंगलुरु सेंट्रल से विजयपुरा जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस (07378) अब हासन से रवाना होगी। वहीं, पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद मंडल में 20 अगस्त को साबरमती स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि साबरमती स्टेशन पर 20 अगस्त को पार्सल साइडिंग कमिश्निंग के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु 4 घंटे का ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें