Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Indian Railways cancels tender for hundred Vande Bharat trains to Alstom India

100 वंदे भारत ट्रेनों का टेंडर हो गया कैंसिल; 30 हजार करोड़ में होनी थी डील, जानें कहां बिगड़ी बात

  • रिपोर्ट के अनुसार, टेंडर पैनल का मानना रहा कि कंपनी की प्रत्येक ट्रेन के लिए 150.9 करोड़ रुपये की कीमत बहुत अधिक है। इसे 140 करोड़ रुपये तक सीमित करने की मांग की गई थी।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 02:45 PM
share Share

भारतीय रेलवे ने 100 वंदे भारत ट्रेनों से जुड़ा टेंडर कैंसिल कर दिया है। फ्रांस की कंपनी आल्सटम इंडिया के साथ इसे लेकर 30 हजार करोड़ रुपये में करार होने वाला था, जिसमें 100 एल्यूमीनियम बॉडी वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण और रखरखाव शामिल था। हालांकि, इस डील पर अंतिम मुहर नहीं लग पाई है। आल्सटम इंडिया के एमडी ओलिवियर लोइसन ने खुद इसकी पुष्टि की है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, लोइसन ने कहा कि इंडियन रेलवे ने ऑर्डर रद्द कर दिया है, मगर मौका मिलने पर कंपनी रेलवे के विजन को पूरा करने में मजबूत स्थिति में होगी।

रिपोर्ट के अनुसार, टेंडर पैनल का मानना रहा कि कंपनी की प्रत्येक ट्रेन के लिए 150.9 करोड़ रुपये की कीमत बहुत अधिक है। इसे 140 करोड़ रुपये तक सीमित करने की मांग की गई थी। मगर, आल्सटम इंडिया प्रति ट्रेन सेट 145 करोड़ रुपये पर सौदा तय करना चाहता था। खास बात है कि यह 30 हजार करोड़ रुपये के टेंडर के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी थी, जिसका टारगेट सभी 100 वंदे भारत रेक का निर्माण करना था। स्विस निर्माता स्टैडलर रेल और हैदराबाद स्थित मेधा सर्वो ड्राइव्स ने प्रति ट्रेन सेट 170 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।

कैसे यह भारतीय रेलवे की कोशिशों को झटका

रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि टेंडर के अगले दौर में कई सारे प्लेयर्स को आमंत्रित किया जाएगा। इससे प्रतिस्‍पर्धा बढ़ेगी और लागत में कमी आने की उम्मीद की जा सकती है। अधिकारी ने कहा कि इस टेंडर के कैंसिल हो जाने से रेलवे को अपनी कीमत का आकलन करने में मदद मिलेगी। साथ ही, बिडिंग लगाने वाली कंपनियों को अपने प्रोजेक्‍ट और ऑफर को समझने का मौका भी मिलने वाला है। हालांकि, मौजूदा टेंडर कैंसिल होने से भारतीय रेलवे की कोशिशों को झटका जरूर लगा है। ऐसा माना जाता रहा है कि देश भर में वंदे भारत ट्रेनों की जाल बिछाने की तैयारी है। खासतौर से यह देखते हुए कि यात्रियों के बीच वंदे भारत ट्रेनें काफी लोकप्रिय हुई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें