Hindi Newsदेश न्यूज़Indian Army patrol one of the patrolling points in Depsang successfully conduct today

LAC से एक और गुड न्यूज, डेमचोक के बाद देपसांग में भी भारतीय सेना की सफल गश्त

  • डेमचोक से सैनिकों की वापसी और गश्त फिर से शुरू होने के बाद भारतीय सेना ने आज देपसांग में भी गश्त बिंदुओं में से एक महत्वपूर्ण पॉइंट पर गश्त सफलतापूर्वक पूरी की।

Gaurav Kala भाषाMon, 4 Nov 2024 11:31 PM
share Share
Follow Us on

भारत-चीन सीमा एलएसी पर डेमचोक से सैनिकों की वापसी और गश्त फिर से शुरू होने के बाद भारतीय सेना ने आज देपसांग में भी गश्त बिंदुओं में से एक महत्वपूर्ण पॉइंट पर गश्त सफलतापूर्वक पूरी की। इसे एलएसी पर शांति बनाए रखने की दिशा में एक और सकारात्मक कदम माना जा रहा है। इस मामले में चीन ने सोमवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में सैनिकों को पीछे हटाने के लिए भारत के साथ समझौते का कार्यान्वयन ‘‘इस समय सुचारू रूप से’’ जारी है, उसने देपसांग और डेमचोक में दो टकराव बिंदुओं पर गश्त फिर से शुरू होने के बारे में टिप्पणी नहीं की।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को नयी दिल्ली में मीडिया को बताया था कि भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में दूसरे टकराव बिंदु देपसांग में सत्यापन गश्त शुरू कर दी है। पूर्वी लद्दाख में दो टकराव बिंदुओं से भारतीय और चीनी सैनिकों के पीछे हटने के एक दिन बाद शुक्रवार को डेमचोक में गश्त शुरू हो गई थी।

उधर, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘चीनी और भारतीय सैनिक उस समाधान को क्रियान्वित कर रहे हैं जिस पर दोनों पक्ष सीमा क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर पहुंचे हैं। यह इस समय सुचारू रूप से जारी है।’’ हालांकि, उन्होंने भारतीय सैनिकों द्वारा दो क्षेत्रों में गश्त शुरू किए जाने से संबंधित विशिष्ट प्रश्न का उत्तर नहीं दिया।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 21 अक्टूबर को दिल्ली में कहा था कि पिछले कई हफ्तों की बातचीत के बाद भारत और चीन के बीच एक समझौते को अंतिम रूप दिया गया है जिससे 2020 में उत्पन्न हुए मुद्दों का समाधान निकलेगा। समझौते के तहत पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त और सैनिकों के पीछे हटने पर पर सहमति बनी थी, जिसे चार साल से अधिक समय से जारी गतिरोध को समाप्त करने में एक बड़ी सफलता माना गया।

गौरतलब है कि जून 2020 में गलवान घाटी में भीषण झड़प के बाद दोनों एशियाई शक्तियों के बीच संबंध खराब हो गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें