Hindi Newsदेश न्यूज़India dismisses report of conversation on cricket between Jaishankar Pakistan FM Dar in Islamabad

जयशंकर से भारत-पाकिस्तान क्रिकेट पर नहीं हुई कोई बात, विदेश मंत्रालय ने किया खारिज

  • विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को SCO सरकार प्रमुखों की 23वीं बैठक में भाग लिया। जयशंकर 2012 के बाद पाकिस्तान की यात्रा करने वाले पहले भारतीय विदेश मंत्री बने।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 Oct 2024 04:25 PM
share Share

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों पर कोई बातचीत नहीं हुई। विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता ने गुरुवार को इन रिपोर्टों पर स्पष्टीकरण जारी किया।

MEA ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के बीच क्रिकेट संबंधों पर कोई चर्चा हुई थी। प्रवक्ता ने कहा, "ऐसा कुछ नहीं हुआ, यह गलत है।" विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को SCO सरकार प्रमुखों की 23वीं बैठक में भाग लिया। जयशंकर 2012 के बाद पाकिस्तान की यात्रा करने वाले पहले भारतीय विदेश मंत्री बने। प्रवक्ता ने कहा कि इस यात्रा का फोकस केवल SCO एजेंडे पर था और भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई।

गौरतलब है कि 2008 में मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला नहीं खेली गई है, जिसके बाद खेल संबंधों में ठहराव आ गया। हालांकि दोनों देशों ने ICC टूर्नामेंट और एशिया कप में एक-दूसरे का सामना किया है, लेकिन 2008 के एशिया कप के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 2025 में पाकिस्तान द्वारा मेजबानी के लिए निर्धारित ICC चैंपियंस ट्रॉफी का भविष्य भी दोनों देशों के बीच चल रहे कूटनीतिक गतिरोध के कारण अनिश्चित है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें