Hindi Newsदेश न्यूज़india bangladesh tension Bangladeshi sarees burned at protest against attacks on Hindus

हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो वरना... कोलकाता में बांग्लादेशी साड़ियों को लगाई आग, जैसे को तैसा

  • कुछ दिन पहले बांग्लादेश में एक नेता अपनी पत्नी की भारतीय साड़ी को आग लगा दी थी। अब कोलकाता में प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेशी साड़ियों को आग के हवाले कर दिया। चेतावनी दी कि यदि हिंदुओं पर हमले जारी रहे तो भारतीय चुप नहीं बैठेंगे।

Gaurav Kala भाषा, कोलकाताSun, 8 Dec 2024 06:33 PM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ कथित अत्याचार और विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत में भी बांग्लादेश के खिलाफ आंदोलन शुरू हो गया है। कुछ दिन पहले बांग्लादेश में बीएनपी पार्टी के एक नेता ने अपनी पत्नी की भारतीय साड़ी जलाकर भारतीय उत्पादों के बहिष्कार का ऐलान किया था। जैसे को तैसा नीति में कोलकाता में भी ऐसा ही एक प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने ढाकाई जामदानी साड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।

बंगाली हिंदू सुरक्षा समिति द्वारा आयोजित यह प्रदर्शन साल्ट लेक इंटरनेशनल बस टर्मिनस पर हुआ। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेशी सामानों के बहिष्कार का आह्वान किया तथा चेतावनी दी कि यदि तिरंगे का अपमान और हिंदुओं पर हमले जारी रहे तो भारतीय चुप नहीं बैठेंगे।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘हम बांग्लादेश में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाए जाने और भारत के खिलाफ नफरत से प्रेरित बयानों की निंदा करते हैं। हम चुप नहीं बैठेंगे और जामदानी साड़ियों को जलाने के साथ ही हम लोगों से बांग्लादेशी उत्पादों का बहिष्कार करने का आग्रह करते हैं।’’

प्रदर्शन में शामिल एक शख्स ने कहा, ‘‘यह कैसा बांग्लादेश है? 1971 में आजादी के लिए लड़ने वाले लोग अब अपना ही इतिहास मिटा रहे हैं।’’ प्रदर्शनकारियों ने सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश के साथ कूटनीतिक रूप से बातचीत करने का आग्रह किया।

गौरतलब है कि बीएनपी (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी) के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रूहुल कबीर रिजवी ने भी 5 दिसंबर को त्रिपुरा के अगरतला में बांग्लादेशी सहायक उच्चायोग पर हमले के विरोध में अपनी पत्नी की भारतीय साड़ी को आग के हवाले कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें