Hindi Newsदेश न्यूज़india Atomic Energy Commission Reconstitution Ajit Kumar Mohanty new president

कौन हैं अजीत कुमार मोहंती? बनाए गए परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष, सदस्य कौन-कौन

  • सरकार ने परमाणु ऊर्जा आयोग का पुनर्गठन किया है। आयोग का अध्यक्ष भौतिक वैज्ञानिक अजीत कुमार मोहंती को बनाया गया है। नए सदस्यों में टीवी सोमनाथन और मनोज गोविल को चुना गया है।

Gaurav Kala भाषाMon, 13 Jan 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on

केंद्र सरकार ने परमाणु ऊर्जा आयोग (एईसी) का पुनर्गठन किया है। एईसी में परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव अजीत कुमार मोहंती को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, आयोग के नए सदस्यों में टीवी सोमनाथन और मनोज गोविल को क्रमश: मंत्रिमंडल सचिव और व्यय सचिव का पद मिला है।

पिछले साल 21 अक्टूबर को जारी और 9 जनवरी को राजपत्र में प्रकाशित एक अधिसूचना के अनुसार, एईसी में पंकज कुमार मिश्रा भी शामिल हैं। उन्होंने पिछले साल सदस्य (वित्त) के रूप में पदभार संभाला था। पुनर्गठित परमाणु ऊर्जा आयोग में अध्यक्ष मोहंती के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव प्रमोद कुमार मिश्रा, विदेश सचिव विक्रम मिस्री, सोमनाथन और गोविल पदेन सदस्य हैं।

अन्य सदस्यों में एईसी के पूर्व अध्यक्ष एम आर श्रीनिवासन और अनिल काकोदकर, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के पूर्व सचिव पी रामाराव, पूर्व प्रमुख सलाहकार (डीएई) रवि बी ग्रोवर और अंतरिक्ष आयोग के पूर्व अध्यक्ष के. कस्तूरीरंगन शामिल हैं। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के निदेशक विवेक भसीन भी आयोग के पदेन सदस्य हैं। एईसी परमाणु ऊर्जा विभाग के लिए नीतियां तैयार करने का काम करता है।

ये भी पढ़ें:ऐसे नहीं चलेगा गठबंधन; राहुल गांधी और कांग्रेस को उद्धव सेना से मिली ‘अटल’ सीख

कौन हैं अजीत मोहंती

डॉ. मोहंती का जन्म 1959 में ओडिशा में हुआ था। उन्होंने 1979 में एमपीसी कॉलेज, बारीपदा से भौतिकी में ऑनर्स के साथ स्नातक की पढ़ाई पूरी की और 1981 में रेनशॉ कॉलेज, कटक से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। 1983 में, वे बीएआरसी प्रशिक्षण स्कूल के 26वें बैच से ग्रेजुएट होने के बाद न्यूक्लियर फिजिक्स डिवीजन, बीएआरसी में शामिल हो गए। उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की।

अजीत कुमार मोहंती भारत के प्रसिद्ध परमाणु भौतिक विज्ञानी हैं। उन्होंने मार्च 2019 से 15 सितंबर 2023 तक भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) के 13वें निदेशक के रूप में कार्य किया। उन्होंने भारतीय भौतिकी संघ (आईपीए) के महासचिव और बाद में अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। वे भारत-सीएमएस सहयोग के प्रवक्ता भी रह चुके हैं और बीएआरसी के निदेशक बनने से पहले साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स में निदेशक का पद संभाला था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें