Hindi Newsदेश न्यूज़illigal immigrant return from america start business in punjab poster named deport by usa

डिपोर्ट बाय USA; अमेरिका से पंजाब लौटे युवक ने शुरू किया बिजनेस, मिल रही शाबाशी

  • अमेरिका से अवैध प्रवासियों के जत्थे में डिपोर्ट हुए पटियाला के राजपुरा के रहने वाले एक युवक ने फिर से ​जिंदगी शुरू करते हुए ऐसे लोगों को उम्मीद की राह दिखाई है। उसने नया बिजनेस शुरू किया है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Wed, 19 Feb 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
डिपोर्ट बाय USA; अमेरिका से पंजाब लौटे युवक ने शुरू किया बिजनेस, मिल रही शाबाशी

अवैध तरीके से अमेरिका गए भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने पर पूरे देश में विवाद खड़ा हो गया है। इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रहा है और साथ ही डिपोर्ट किए गए लोगों के लिए रोजगार की मांग भी कर रहा है। वहीं, एजेंटों के झांसे में आकर अमेरिका में डंकी रूट से जाने वाले लोग अपने लाखों रुपए गंवा चुके हैं। पंजाब के तो कुछ ऐसे परिवार भी हैं जो अपनी जमीन-जायदाद, गहने- जेवर सब कुछ बेचकर अवैध रूप से अमेरिका गए और अब सब कुछ गंवा बैठे। ये लोग गहरी चिंता में डूबे हैं कि अब परिवार कैसे चलाएंगे? इन सब के बीच हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट हुए पटियाला के राजपुरा के रहने वाले एक युवक ने फिर से ​जिंदगी शुरू करते हुए ऐसे लोगों को उम्मीद की राह दिखाई है।

इस शख्स ने कुलचा और बर्गर बेचने का काम शुरू किया है। उसने अपनी रेहड़ी पर डिपोर्ट बाय यूएसए लिखा है। हालांकि इस शख्स ने अपना नाम तो नहीं बताया लेकिन जिंदगी दोबारा शुरू करने का हौसला देख लोग उसे खूब दाद दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

लोग क्या सोचेंगे, नहीं की परवाह

युवक ने बताया कि वह राजपुरा के आलमपुर गांव का रहने वाला है। हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटा हूं। मजबूरी में यह काम करना पड़ रहा है क्योंकि अमेरिका जाने के लिए अपना सबकुछ गंवा चुका हूं। परिवार भी पालना है तो इसलिए सोचा कुलचे-बर्गर का काम शुरू करता हूं। बस, राजपुरा के एसडीएम आवास के पास का अपनी रेहड़ी लगाता हूं। इस नए काम की शुरुआत की तो मैंने जरा भी नहीं सोचा कि लोग क्या कहेंगे? जिंदगी में में कोई भी कठिनाई आ सकती है, लेकिन अगर हम उसकी दिशा सही ढंग से तय करें, तो वह हमें नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है। मैं अपनी ही तरह अमेरिका से डिपोर्ट होने वालों को भी कहना चाहता हूं कि हिम्मत मत हारो, नए सिरे से जिंदगी शुरू कीजिए। जिंदगी का नाम ही संघर्ष है।

ये भी पढ़ें:अमृतसर ही क्यों चुना? अवैध प्रवासियों की पंजाब लैंडिंग पर भड़के CM; छिड़ा विवाद

शहर में मिल रही लोकप्रियता

कुलचे और बर्गर की रेहड़ी लगाकर अपना कारोबार शुरू करने वाला यह शख्स शहर में लोगों के बीच लोकप्रिय भी हो रहा है। बहुत से भी लोग यहां आ रहे हैं। वीडियो बनाते हैं और कुलचे-बर्गर खाते हैं। इस शख्स की मेहनत को सोशल मीडिया पर साझा कर उसे सलाम भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि अवैध अप्रवासियों पर कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा निर्वासित किए जाने वाले ऐसे भारतीयों को तीन जत्थों में वापस भेजा जा चुका है। अमेरिका के सैन्य विमान को तीनों बार अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया। कुल 332 अवैध भारतीय लोगों को अमेरिका से निकाला जा चुका है। इनमें से ज्यादातर पंजाब और हरियाणा के लोग थे जो लाखों रुपए खर्च कर अवैध तरीके से अमेरिका में घुसे और वहां पकड़े गए। ये लोग एजेंटों के झांसे में आकर लाखों रुपए खर्च कर वहां गए थे।

रिपोर्ट: मोनी देवी

अगला लेखऐप पर पढ़ें