Hindi Newsदेश न्यूज़If Pakistan does anything the response will be more dangerous PM Modi explained to the US Vice President

PAK कुछ करेगा तो जवाब और खतरनाक होगा, पीएम मोदी ने अमेरिकी उप-राष्ट्रपति को समझा दिया

भारत ने अमेरिका से साफ कर दिया था अगर पाकिस्तान कोई भी हरकत करेगा तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
PAK कुछ करेगा तो जवाब और खतरनाक होगा, पीएम मोदी ने अमेरिकी उप-राष्ट्रपति को समझा दिया

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से साफ तौर पर कहा था कि अगर पाकिस्तान कोई हरकत करता है, तो भारत का जवाब पहले से कहीं ज्यादा तेज और खतरनाक होगा। बताया जा रहा है कि उसी रात पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 26 ठिकानों पर हमला किया, जिसका भारत ने बेहद जोरदार जवाब दिया।

ये जानकारी न्यू यॉर्क टाइम्स के सूत्रों से समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है। गौरतलब है कि जेडी वेंस उस वक्त भारत में ही थे, जब 22 अप्रैल को पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। उसी दिन अमेरिका की तरफ से वेंस ने पीएम मोदी से बात की और कहा कि अमेरिकी एजेंसियों का आकलन है कि भारत-पाक के बीच का तनाव कभी भी पूरी जंग में बदल सकती है।

वहीं जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ज्यादा बढ़ गया तो वेंस की ओर से हस्तक्षेप उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत-पाक संघर्ष अमेरिका का मामला नहीं है। लेकिन हालात बिगड़ते देख अमेरिका ने स्थिति संभालने की कोशिश की। फिलहाल दोनों देशों के बीच सीजफायर जारी है, मगर सीमा पर तनाव बना हुआ है।

अमेरिका कर रहा मध्यस्थता का दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने साथ ही दावा किया कि ऐसा अमेरिका की मध्यस्थता वाली वार्ता के कारण संभव हो सका है। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इसे अमेरिका की मध्यस्थता वाला संघर्षविराम बताया तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की शांति का मार्ग चुनने के लिए उनके विवेक और राजनीतिक सूझबूझ की सराहना की।

दोनों देशों के बीच सीधे हुई बातचीत: भारत

नई दिल्ली में सरकारी सूत्रों ने हालांकि कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर दोनों देशों के बीच सीधे तौर पर बातचीत हुई। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने आज अपराह्न भारतीय डीजीएमओ से फोन पर बातचीत की जिसके बाद चर्चा हुई और सहमति बनी। इस्लामाबाद में पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इसहाक डार ने तत्काल प्रभाव से संघर्षविराम की पुष्टि की।

ये भी पढ़ें:'वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा', भारत का पाकिस्तान को साफ संदेश
ये भी पढ़ें:भारत और पाकिस्तान में हुए युद्धविराम पर आया बांग्लादेश का बयान, क्या बोले यूनुस?
ये भी पढ़ें:1971 युद्ध की बात..; भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बयान

डार ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पाकिस्तान और भारत तत्काल प्रभाव से संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं। पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है।’’ उन्होंने ‘जियो न्यूज’ से कहा, ‘‘हमने आज शाम साढ़े चार बजे (पाकिस्तानी समयानुसार) से संघर्षविराम पर सहमति जताई है।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें