Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़I am Chandrachud can you send 500 rupees fraud scam in the name of CJI picture viral

'मैं CJI हूं, 500 रुपये भेज सकते हैं', चंद्रचूड़ के नाम पर ठगी का स्कैम, तस्वीर वायरल

  • खुद को CJI चंद्रचूड़ बताने वाले घोटालेबाज ने एक व्यक्ति को व्हाट्सऐप पर मैसेज कि उसे केवल 500 रुपये चाहिए। घोटालेबाज ने ये भी कहा कि वह कोर्ट पहुंचकर पैसे वापस कर देगा।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 Aug 2024 05:27 PM
share Share

आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक से बढ़कर एक चौंकाने वाले मामले आ रहे हैं। ताजा मामला भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के नाम पर ठगी का है। एक घोटालेबाज ने भारत के मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ की तस्वीर लगाकर एक व्यक्ति से पैसे ऐंठने की कोशिश की। वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट के मुताबिक, खुद को CJI चंद्रचूड़ बताने वाले घोटालेबाज ने एक व्यक्ति को व्हाट्सऐप पर मैसेज कि उसे केवल 500 रुपये चाहिए। घोटालेबाज ने ये भी कहा कि वह कोर्ट पहुंचकर पैसे वापस कर देगा।

न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप पर घोटालेबाज ने लिखा, "हैल्लो, मैं सीजेआई हूं और कॉलेजियम में हमारी एक जरूरी मीटिंग है और मैं कॉनॉट प्लेस में फंस गया हूं। क्या आप मुझे कैब के लिए 500 रुपये भेज सकते हैं? मैं कोर्ट पहुंचकर पैसे लौटा दूंगा।" घोटालेबाज ने इसे असली दिखाने के लिए एक और संदेश भेजा। साइन-ऑफ में लिखा है, "आईपैड से भेजा गया।" (Sent from iPad) धोखाधड़ी वाले इस मैसेज का संज्ञान लेते हुए, भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने CJI चंद्रचूड़ के निर्देश पर 27 अगस्त को साइबर अपराध सेल में शिकायत दर्ज की है।

ऑनलाइन ठगी से ऐसे बचें

अनजान लिंक पर क्लिक न करें: WhatsApp पर आने वाले अनजान या संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें। ये लिंक आपके डिवाइस में वायरस या मालवेयर डाल सकते हैं।

व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें: किसी भी अनजान व्यक्ति या असत्यापित सोर्स से आए मैसेजेस पर अपने बैंक अकाउंट, OTP, पासवर्ड, या अन्य संवेदनशील जानकारी साझा न करें।

वेरीफाई करें: किसी भी अज्ञात नंबर से आने वाले मैसेज की सत्यता की जांच करें। धोखेबाज लोग अक्सर प्रामाणिक ब्रांड्स या व्यक्तियों के नाम का इस्तेमाल करते हैं। जैसे उन्होंने इस मामल में सीजेआई चंद्रचूड़ के नाम का इस्तेमाल किया है।

धोखाधड़ी की रिपोर्ट करें: अगर आपको कोई संदिग्ध संदेश या कॉल प्राप्त होता है, तो तुरंत इसे WhatsApp पर रिपोर्ट करें। इससे भविष्य में दूसरों को भी बचाया जा सकता है।

ध्यान से पढ़ें और समझें: किसी भी ऑफर या प्रलोभन वाले संदेश को ध्यान से पढ़ें और समझें। अगर कुछ भी बहुत अच्छा लगता है, तो वह संभवतः एक धोखा हो सकता है।

अज्ञात कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक करें: अगर कोई अज्ञात नंबर से लगातार परेशान कर रहा है, तो उसे ब्लॉक कर दें और WhatsApp पर रिपोर्ट करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें