हसन नसरल्लाह का शव मलबे से बरामद, शरीर पर घाव का निशान नहीं तो कैसे हुई मौत; टॉप-5
- लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, लेबनान के बड़े हिस्से में इजराइली हवाई हमलों में 2 सप्ताह से भी कम समय में कम से कम 1,030 लोग मारे गए हैं जिनमें 156 महिलाएं और 87 बच्चे शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कठुआ पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंच पर भाषण देते हुए बीमार पड़ गए। इसके बाद उनके भाषण को बीच में रोका गया और पार्टी नेताओं ने उनका हाथ पकड़कर कुर्सी पर बैठाया। वहीं, देश में एक साथ चुनाव कराने की योजना को अमल में लाने के लिए सरकार की ओर से 3 विधेयक लाए जाने की संभावना है, जिनमें 2 संविधान संशोधन से संबंधित होंगे। प्रस्तावित संविधान संशोधन विधेयकों में से एक स्थानीय निकाय चुनावों को लोकसभा और विधानसभाओं के साथ कराए जाने से संबंधित है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए रविवार की टॉप-5 न्यूज...
नसरल्लाह का शव मलबे से बरामद, शरीर पर घाव का निशान नहीं, कैसे हुई मौत?
ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का शव मिल गया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने ऑपरेशन में शामिल सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। इसमें बताया गया कि बेरूत में इजरायली हवाई हमले से मलबे का ढेर बरामद कर लिया गया है। नसरल्लाह की मौत की पुष्टि हिजबुल्लाह कर चुका है। पढ़ें पूरी खबर...
मंच पर बीमार पड़े खरगे, कहा- मोदी के सत्ता से बेदखल होने के बाद ही मरूंगा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कठुआ पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंच पर भाषण देते हुए बीमार पड़ गए। इसके बाद उनके भाषण को बीच में रोका गया और पार्टी नेताओं ने उनका हाथ पकड़कर कुर्सी पर बैठाया। पार्टी नेताओं ने बताया कि अब उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों को उनका चेकअप करने के लिए बुलाया गया है। पढ़ें पूरी खबर...
'एक देश, एक चुनाव' के लिए 3 विधेयकों को लाने की तैयारी, लागू करने का खाका रेडी
देश में एक साथ चुनाव कराने की योजना को अमल में लाने के लिए सरकार की ओर से 3 विधेयक लाए जाने की संभावना है, जिनमें 2 संविधान संशोधन से संबंधित होंगे। प्रस्तावित संविधान संशोधन विधेयकों में से एक स्थानीय निकाय चुनावों को लोकसभा और विधानसभाओं के साथ कराए जाने से संबंधित है। इसके लिए कम से कम 50 प्रतिशत राज्यों के समर्थन की आवश्यकता होगी। पढ़ें पूरी खबर...
'IMF से ज्यादा पैसा हम दे देते अगर..', राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को सलाह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आईएमएफ के बेलआउट पैकेज पर चल रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए पैसा देती है। उससे भी कम पैसे के लिए पाकिस्तान आईएमएफ की राह तकता है। रक्षामंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को जितनी भी वित्तीय सहायता मिलती है वह उसका दुरुपयोग ही करता है। पढ़ें पूरी खबर...
सुनीता विलियम्स को लाने वाले मिशन में आ गई एक तकनीकी दिक्कत, लेकिन...
भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स जून से ही अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं। उनके साथ नासा के एक और एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर हैं। दोनों अगले साल फरवरी में धरती पर वापस आ पाएंगे। दोनों एस्ट्रोनॉट्स को लेने के लिए स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन सक्सेसफुल लॉन्च कर दिया गया है। इसी स्पेसक्राफ्ट के जरिए दोनों की वापसी होगी। मिशन की लॉन्चिंग तो सक्सेसफुल रही, लेकिन फॉल्कन-9 रॉकेट के सेकंड स्टेज में एक दिक्कत आ गई। पढ़ें पूरी खबर...