Hindi Newsदेश न्यूज़haryana viral video manohar lal khattar angry on youth at event in hisar

VIDEO: हिम्मत कैसे हुई, बाहर निकालो; युवक की हार वाली बात से भड़के मनोहर लाल खट्टर

  • खट्टर हरियाणा के हिसार में स्थित पंजाबी धर्मशाला में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। वह कह रहे थे, ‘...भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में हिरास विधानसभा के विधायक का विशेष रोल पहले भी रहता रहा है, इस बार भी रहेगा। यह साफ है न...।’

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 11:43 AM
share Share

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मीटिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक की बात सुन वह भड़क गए। इतना ही नहीं उन्होंने युवक को हॉल से बाहर निकालने तक के आदेश दे दिए। राज्य में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खट्टर हरियाणा के हिसार में स्थित पंजाबी धर्मशाला में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। वह कह रहे थे, '...भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में हिरास विधानसभा के विधायक का विशेष रोल पहले भी रहता रहा है, इस बार भी रहेगा। यह साफ है न...।' इसी बीच कार्यक्रम में मंच के नीचे मौजूद एक युवक ने जवाब देना शुरू कर दिया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक ने केंद्रीय मंत्री खट्टर के सामने ही कह दिया कि भाजपा हरियाणा में सत्ता में आ जाएगी, लेकिन उनका उम्मीदवार हरिआणा में नहीं जीतेगा। इसके कुछ देर बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता ने युवक को 'पकड़ने' और 'बाहर निकालने' के निर्देश दे दिए। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को सभा से बाहर निकाल दिया।

कांग्रेस ने पूछा खट्टर के पोस्टर कहां है

पीटीआई भाषा के अनुसार कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोमवार को भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि सत्तारूढ़ पार्टी में कोई भी हरियाणा चुनाव के प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पोस्टर नहीं लगाना चाहता है।

खेड़ा ने कहा, 'खट्टर के पोस्टर कहीं नहीं दिखते। यह आश्चर्यजनक है। वह साढ़े नौ साल मुख्यमंत्री रहे। क्या हो गया, कोई उनकी तस्वीर नहीं लगाना चाहता, क्या हो गया। क्या खट्टर (भाजपा में) किसी के नेता नहीं हैं।'

खेड़ा का यह जवाबी हमला भाजपा द्वारा कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा को अपने साथ लाने के प्रयासों के बीच आया है। ऐसी खबरें हैं कि सिरसा से सांसद सैलजा हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण से खुश नहीं हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें