Hindi Newsदेश न्यूज़Haryana Election Result 2024 Congress workers distribute jalebis AICC Headquarters in Delhi

Haryana Election Result: कांग्रेस दफ्तर में बंटने लगी जीत की जलेबी, बोले- पीएम मोदी को भी भेजेंगे

  • Haryana Election Result 2024: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कहा, 'हमें पूरा भरोसा है कि आज दिन भर हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी को भी जलेबी भेजने वाले हैं।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 09:10 AM
share Share
Follow Us on

Haryana Election Result 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अब शुरुआती रुझान भी आने लगे हैं। हरियाणा को लेकर आए रुझानों में कांग्रेस 66 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा के उम्मीदवार 13 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। आईएनएलडी को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं और जेजेपी अभी एक भी सीट पर लीड नहीं कर रही है। एक निर्दलीय कैंडिडेट जरूर बढ़त बनाए हुए है। इस बीच, कांग्रेस के नई दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर में जलेबी बंटनी शुरू हो गई है। कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और रुझान आते ही जीत की जलेबी भी बांटने लगे हैं।

Haryana Hot Seats Election Results LIVE: नायब सिंह सैनी समेत कई मंत्री पीछे, अनिल विज को बढ़त; कहां क्या हाल

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कहा, 'हमें पूरा भरोसा है कि आज दिन भर हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी को भी जलेबी भेजने वाले हैं। हमें पूरा भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में हम बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।' वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश शर्मा और अन्य पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के बाहर मिठाई बांटते नजर आए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने नई दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय के फुटेज भी जारी किए हैं, जिनमें हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजों से पहले भाजपा कार्यालय में जश्न के लिए खाना तैयार किया जा रहा है।

जब गोहाना की विशाल जलेबी का राहुल गांधी ने किया जिक्र

गौरतलब है कि गोहाना की विशाल जलेबी और हरियाणा चुनावों के बीच मीठा संबंध है। ऐसा कम ही होता है कि चुनावों के दौरान विभिन्न दलों के शीर्ष राजनेताओं के भाषणों में प्रसिद्ध मातू राम हलवाई का नाम न आए। पार्टियां और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ कड़वाहट भरे अंदाज में प्रचार कर सकते हैं, लेकिन जब उनमें से कुछ के भाषणों में विशाल जलेबी का नाम आता है, तो उनके भावों में मिठास आ ही जाती है। चुनावी रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रसिद्ध जलेबी निर्माता मातू राम हलवाई का डिब्बा दिखाया था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी जलेबी पूरे देश में बेची जानी चाहिए और निर्यात की जानी चाहिए जिससे अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे। राहुल ने कहा कि उन्होंने कार में प्रसिद्ध मातू राम हलवाई की जलेबी का स्वाद चखा और अपनी बहन और पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाद्रा को संदेश भेजा कि आज मैंने अपने जीवन की सबसे अच्छी जलेबी खाई है। मैं आपके लिए भी जलेबी का एक डिब्बा ला रहा हूं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें