Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Haryana Election AAP Congress Alliance Manish Sisodia Says Primary Objective to Keep BJP Out of Power

बीजेपी को सत्ता से बाहर रखना मुख्य उद्देश्य, हरियाणा में कांग्रेस-AAP गठबंधन पर मनीष सिसोदिया की दो टूक

  • मनीष सिसोदिया का दावा है कि एक-दो दिनों में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ जाएंगे, फिर गठबंधन और कितनी सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी, इस पर फैसला लेंगे।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 03:33 PM
share Share

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच संभावित गठबंधन को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य बीजेपी को सत्ता से बाहर रखना है। सिसोदिया का दावा है कि एक-दो दिनों में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ जाएंगे, फिर गठबंधन और कितनी सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी, इस पर फैसला लेंगे। कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।

राज्य में कांग्रेस-आप के बीच गठबंधन की चर्चा चल रही है। हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने बुधवार को पुष्टि की कि कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के साथ बातचीत कर रही है। बाबरिया ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी और माकपा ने भी हरियाणा चुनाव साथ मिलकर लड़ने के लिए कांग्रेस से संपर्क किया है। बाबरिया ने कहा कि माकपा और समाजवादी पार्टी राज्य में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं, जबकि आप के साथ बातचीत आगे बढ़ रही है।

बाबरिया ने कहा, "फिलहाल हम आम आदमी पार्टी से बात कर रहे हैं। एक-दो अन्य पार्टियों ने भी संपर्क किया है, हम एक-दो दिन में जवाब देंगे। माकपा और समाजवादी पार्टी ने हमसे संपर्क किया है। उन्हें बहुत कम संख्या में सीटों की उम्मीद है। वे राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं। हम भी ऐसी सीट की तलाश कर रहे हैं जो हमारे और उनके लिए सुविधाजनक हो।"

इससे पहले, आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने मंगलवार को उन खबरों का स्वागत किया था, जिनमें कहा गया था कि राहुल गांधी हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच संभावित गठबंधन के बारे में कांग्रेस नेताओं से राय मांग रहे हैं। हालांकि, सिंह ने कहा कि अंतिम फैसला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सलाह लेने के बाद ही लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें