Hindi Newsदेश न्यूज़Hamas leaders photos local cultural festival in Kerala Palakkad stirs controversy

हाथियों पर सिनवार और हानिया के लहराए पोस्‍टर, केरल में ये कैसा धार्मिक जुलूस; मचा बवाल

  • प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष के सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि राज्य में देश विरोधी संगठन और कट्टरपंथी तत्व सक्रिय हैं। उन्होंने कहा, ‘ये गतिविधियां वोट बैंक की राजनीति के लिए हो रही हैं। मौजूदा माकपा सरकार को इससे समर्थन मिलने की उम्मीद है।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 08:00 AM
share Share
Follow Us on
हाथियों पर सिनवार और हानिया के लहराए पोस्‍टर, केरल में ये कैसा धार्मिक जुलूस; मचा बवाल

केरल के पलक्कड़ जिले में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव के दौरान हमास नेताओं की तस्वीरें दिखाने पर बवाल मचा हुआ है। इस जुलूस को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही है। पलक्कड़ के त्रिथला में रविवार शाम को त्रिथला उत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें युवाओं के एक समूह ने हाथियों पर ये पोस्टर पकड़े हुए थे। इन तस्वीरों के प्रदर्शन से तीखी बहस छिड़ गई है। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि यह कार्यक्रम धार्मिक उत्सव से जुड़ा हुआ है और कई लोगों ने आयोजकों से ऐसे बैनर लगाने की इजाजत देने पर सवाल उठाए।

ये भी पढ़ें:केरल से सामने आया रैगिंग का एक और खौफनाक मामला; ग्यारहवीं के छात्र का तोड़ा हाथ
ये भी पढ़ें:'हमें और ज्यादा फंड की है जरूरत', केरल पहुंचकर प्रियंका गांधी ने क्या कहा

रिपोर्ट के मुताबिक, धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हमास के टॉप लीडर्स के पोस्‍टर लहराए गए। इनमें याह्या सिनवार और इस्‍माइल हानिया जैसे हमास नेताओं के पोस्‍टर शामिल थे। मालूम हो कि इजरायल से युद्ध के दौरान अलग-अलग ऑपरेशन में हमास के ये दोनों नेता अपनी जान गंवा चुके हैं। जुलूस से जुड़े पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। भाजपा ने इसे लेकर केरल की वामपंथी सरकार पर हमला बोला है। प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष के सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि राज्य में देश विरोधी संगठन और कट्टरपंथी तत्व सक्रिय हैं। उन्होंने कहा, 'ये गतिविधियां वोट बैंक की राजनीति के लिए हो रही हैं। मौजूदा माकपा सरकार को इससे समर्थन मिलने की उम्मीद है। केरल में सिर्फ भाजपा ही देश विरोधी और आतंकी गतिविधियों के खिलाफ है।'

कांग्रेस नेता के शामिल होने पर उठे सवाल

कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक वीटी बलराम की भागीदारी ने इस बहस को और हवा दे दी है। हालांकि, आयोजन समिति का हिस्सा रहे और नाम न बताने की शर्त पर एक व्यक्ति ने कुछ युवाओं पर जुलूस को लेकर सांप्रदायिक मुद्दा खड़ा करने का आरोप लगाया। इसका किसी भी तरह से धार्मिक उत्सव से कोई संबंध नहीं है। कांग्रेस नेता बलराम ने फेसबुक पर एक पोस्ट में मीडिया के एक वर्ग की आलोचना की, जो त्रिथला उत्सव से जुड़े विवाद का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय और केरल को निशाना बनाने के लिए कर रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग संघ परिवार से जुड़े नहीं हैं, वे सभी भारतीय फिलिस्तीनी लोगों और उनकी स्वतंत्रता की आकांक्षाओं का समर्थन करते हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमास नेताओं का महिमामंडन किया जाना चाहिए या नहीं, यह एक अलग मुद्दा है। उन्होंने संघ परिवार की इस मामले को मुस्लिम विरोधी घृणा अभियान के हिस्से के रूप में इस्तेमाल करने के लिए निंदा की। बलराम ने लिखा, 'त्रिथला ऐसे विभाजनकारी प्रयासों के खिलाफ एकजुट रहेगा।' वहीं पुलिस ने बताया कि यह घटना त्रिथला थानाक्षेत्र में हुई। पुलिस के मुताबिक, अब तक कोई शिकायत नहीं मिलने के कारण मामला दर्ज नहीं किया गया है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें