Hindi Newsदेश न्यूज़foreigners restricted to enter manipur nagaland mizoram after 13 years again

मणिपुर समेत इन राज्यों में नहीं प्रवेश कर पाएंगे विदेशी, लागू कर दिया गया 13 साल पुराना नियम

गृह मंत्रालय ने मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में संरक्षित क्षेत्र परमिट व्यवस्था फिर लागू कर दी है।इसके मुताबिक यहां विदेशियों का प्रवेश वर्जित होगा। मणिपुर में विदेशी दखल की रिपोर्ट के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।

Ankit Ojha पीटीआईFri, 20 Dec 2024 06:55 AM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पड़ोसी देशों से आने वाले लोगों के कारण उत्पन्न सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर मणिपुर में ‘संरक्षित क्षेत्र परमिट’ व्यवस्था फिर से लागू कर दी है। गृह मंत्रालय से जारी बयान में कहा गया, ‘इस परमिट को पुनः लागू करने के बाद, मणिपुर आने वाले विदेशियों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और उन्हें विदेशी (संरक्षित क्षेत्र) आदेश 1958 के अनुरूप आवश्यक संरक्षित क्षेत्र परमिट (पीएपी) प्राप्त करना होगा।’’

इसमें कहा गया है कि केंद्र ने मणिपुर, नागालैंड और मिजोरम में संरक्षित क्षेत्र परमिट की व्यवस्था को फिर से लागू कर दिया है। बयान में यह भी कहा गया है कि राज्य सरकार ने एक संगठन द्वारा जारी की गई चेतावनी पर संज्ञान लिया है जिसमें मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से कहा गया है कि वह सेनापति जिले में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सड़क मार्ग से कांगपोकपी जिले से होकर न गुजरें।

बयान में कहा गया, ‘जांच के बाद पाया गया है कि मणिपुर में ऐसा कोई संगठन (कुकी ज़ो काउंसिल) मौजूद नहीं है। इस समूह की उत्पत्ति और प्रामाणिकता अत्यधिक संदिग्ध है।’ बताया गया है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस तरह की भ्रामक गतिविधियों के पीछे की वास्तविक प्रकृति और मंशा का पता लगाने के लिए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। सरकार ने लोगों को ‘सावधानी बरतने और ऐसे संदिग्ध संगठनों के बयानों या दावों पर ध्यान न देने की सलाह दी है जो भ्रम और अशांति पैदा करने के स्पष्ट इरादे से हाल ही में सामने आए हैं।’

मणिपुर में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को निशाना बनाकर अपमानजनक तथा धमकी भरी पोस्ट को मंजूरी देने और प्रसारित करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान निंगोंबम डिंगकु (22), मालेमंगनबा लैथांगबाम (21) और थोंगम रोमेन (39) के रूप में की गई है, जो सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पेज पर ‘मणिपुर न्यूज ग्रुप 2024’ के एडमिन हैं।

ये भी पढ़ें:मणिपुर में सैटेलाइट इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे उग्रवादी? एलन मस्क ने दी सफाई

पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इन तीनों को सोशल मीडिया के एक उपयोगकर्ता की पोस्ट को मंजूरी देने और प्रकाशित करने के लिए गिरफ्तार किया गया था, जिसमें हिंसा तथा मुख्यमंत्री एवं उनके मंत्रिमंडल के मंत्रियों को ‘खत्म’ करने का आह्वान किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें