Hindi Newsदेश न्यूज़First time PM Modi reacts over Waqf law 2025 says either woman, child or Pasmanda Muslims, everyone rights protected

महिला हो या बच्चा-पसमांदा मुस्लिम, सबके हक होंगे महफूज़; PM बोले- अब नहीं डराएगा वक्फ का नोटिस

PM ने कहा कि मैं देश की संसद को, सर्वसमाज के हित में, मुस्लिम समाज के हित में शानदार कानून बनाने के लिए बधाई देता हूं। अब वक्फ की पवित्र भावना की भी रक्षा होगी और गरीब-पसमांदा मुसलमान, सबके हक भी महफूज़ रहेंगे।

Pramod Praveen वार्ता, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
महिला हो या बच्चा-पसमांदा मुस्लिम, सबके हक होंगे महफूज़; PM बोले- अब नहीं डराएगा वक्फ का नोटिस

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि वक्फ संशोधन कानून बनने के बाद अब वक्फ की पवित्र भावना की रक्षा होगी और गरीब-पसमांदा मुसलमान, महिला-बच्चे, सबके हक महफूज़ रहेंगे। पीएम मोदी ने सीएनएन-न्यूज 18 के कार्यक्रम राइजिंग भारत समिट को संबोधित करते हुए वक्फ पर पहली बार राजनीतिक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “तुष्टिकरण की राजनीति में कांग्रेस को सत्ता मिली, कुछ कट्टरपंथी नेताओं को दौलत मिली, लेकिन सवाल ये है कि आम मुसलमानों को क्या मिला? गरीब पसमांदा मुसलमान को क्या मिला... उसे मिली उपेक्षा, अशिक्षा, बेरोजगारी, जबकि मुस्लिम महिलाओं को मिला शाहबानो जैसा अन्याय।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं देश की संसद को, सर्वसमाज के हित में, मुस्लिम समाज के हित में एक शानदार कानून बनाने के लिए बधाई देता हूं। अब वक्फ की पवित्र भावना की भी रक्षा होगी और गरीब-पसमांदा मुसलमान, महिला-बच्चे, सबके हक भी महफूज़ रहेंगे।” उन्होंने कहा कि अब किसी भी कमजोर को वक्फ का नोटिस नहां डराएगा।

वक्फ पर संसदीय इतिहास में दूसरी सबसे लंबी चर्चा

पीएम ने कहा कि वक्फ विधेयक पर बहस हमारे संसदीय इतिहास में दूसरी सबसे लंबी चर्चा है। विधेयक पर चर्चा दोनों सदनों में 16 घंटे तक चली, जिसमें संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की 38 बैठकें हुईं, जिसमें कुल 128 घंटे का विचार-विमर्श हुआ। इसके अलावा, देश भर के नागरिकों से लगभग 1 करोड़ ऑनलाइन सुझाव प्राप्त हुए। यह रेखांकित करता है कि लोकतंत्र संसद की दीवारों तक सीमित नहीं है बल्कि सक्रिय जन भागीदारी के माध्यम से इसे समृद्ध और मजबूत किया जा रहा है।

भारत ने तेजी से तरक्की की है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद, भारत ने तेजी से तरक्की की है और केवल एक दशक में अपनी अर्थव्यवस्था के आकार को दोगुना कर दिया। जिन लोगों ने सोचा था कि भारत धीरे-धीरे और तेजी से आगे बढ़ेगा, वे अब एक तेज और निडर भारत को देखते हैं।

ये भी पढ़ें:विरोध के बीच वक्फ कानून लागू, SC पहुंचा केंद्र; अपना पक्ष सुनने की दी अर्जी
ये भी पढ़ें:वक्फ कानून के खिलाफ बंगाल में बवाल, मुर्शिदाबाद में सड़कों पर आगजनी; पत्थरबाजी
ये भी पढ़ें:वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ RJD ने खटखटाया SC का दरवाजा, तीन याचिकाएं दायर

भारत के युवा महत्वाकांक्षाएं और आकांक्षाएं

पीएम मोदी ने कहा कि देश के अभूतपूर्व विकास को कौन चला रहा है? भारत के युवा, उनकी महत्वाकांक्षाएं और आकांक्षाएं। उन्होंने कहा कि आज दुनिया की नजर भी भारत पर है और दुनिया की उम्मीद भी भारत से है। कुछ ही वर्षों में हम दुनिया की 11वीं से 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बने हैं और निस्संदेह, भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी के 52 करोड़ लोन दिए गए। यह स्केल और स्पीड अभूतपूर्व है। मुद्रा योजना की बदौलत 11 करोड़ लोगों को पहली बार स्वरोजगार के लिए लोन मिला।

अगला लेखऐप पर पढ़ें