रमजान में सेमी-न्यूड कपड़े में दिखी मॉडल, कश्मीर फैशन शो पर बवाल; CM बोले- ऐक्शन होगा
- उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘यह सदमा और गुस्सा समझा जा सकता है। जो तस्वीरें मैंने देखीं, उनमें स्थानीय संवेदनशीलताओं की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। ऐसा इस पवित्र महीने में हुआ है। मेरी ऑफिस के लोगों ने अधिकारियों से संपर्क किया है।’

जम्मू-कश्मीर में आयोजित फैशन शो को लेकर बवाल मच गया है। इसमें कश्मीर के बर्फ में सेमी-न्यूड कपड़ों में मॉडल्स को दिखाया गया। रमजान के पवित्र महीने में इस तरह की हरकत पर लोग भड़के हुए हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस पर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। फैशन शो में स्की वियर कलेक्शन को दिखाया गया, जिसका आयोजन 7 मार्च को गुलमर्ग में हुआ था। फेमस डिजाइनर लेबल की ओर से आयोजित स्की फेस्टिवल का यह हिस्सा था। फैशन शो की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसे देखने के बाद लोग भड़क गए। इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि मुस्लिमों के पवित्र महीने में इस तरह का आयोजन निंदनीय है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने जामिया मस्जिद के मौलवी मिरवाइज उमर फारूक की प्रतिक्रिया पर जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'यह सदमा और गुस्सा समझा जा सकता है। जो तस्वीरें मैंने देखीं, उनमें स्थानीय संवेदनशीलताओं की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। ऐसा इस पवित्र महीने में हुआ है। मेरी ऑफिस के लोगों ने अधिकारियों से संपर्क किया है। मैंने अगले 24 घंटों के भीतर इस पर रिपोर्ट मांगी है। इसके आधार पर ऐक्शन लिया जाएगा'
हुर्रियत नेता ने ऐक्शन लेने की रखी मांग
हुर्रियत नेता मिरवाइज का कहना था कि पर्यटन प्रचार के नाम पर ऐसे आयोजन बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा, 'बेहद आक्रोशजनक! पवित्र रमजान के महीने में गुलमर्ग में अश्लील फैशन शो आयोजित किया गया। इसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं, जिससे लोगों में सदमा और गुस्सा पैदा हुआ। यह घाटी अपनी सूफी, संत संस्कृति और धार्मिक मान्यता के लिए जानी जाती है। यहां इसे कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है? इसमें शामिल लोगों को तुरंत जिम्मेदार ठहराया जाए। पर्यटन प्रचार के नाम पर ऐसी अश्लीलता कश्मीर में बर्दाश्त नहीं की जाएगी!' सामाजिक और पर्यावरण कार्यकर्ता राजा मुजफ्फर भट ने भी अपने गुस्से का इजहार किया। उन्होंने पर्यटन विभाग और गुलमर्ग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से जवाब मांगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।