Hindi Newsदेश न्यूज़farmers march delhi updates Police barricades with cement pillars in shambhu border

शंभू बॉर्डर पर किसानों की हलचल तेज, पुलिस ने सीमेंट के पिलरों से लगाए बैरिकेंडिंग; आज दिल्ली कूच

  • किसान 6 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए पैदल मार्च शुरू करेंगे। किसानों की हलचल के बीच हरियाणा पुलिस ने जेसीबी की मदद से सीमेंट से बड़े-बड़े पिलरों से बैरिकेडिंग कर दी है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 12:57 AM
share Share
Follow Us on

शंभू बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान धरने पर बैठे हैं। वे शुक्रवार 6 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए पैदल मार्च शुरू करेंगे। इससे दो दिन पहले ही अंबाला पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दी है। गुरुवार को शंभू बॉर्डर पर किसानों की तेज हलचल के बीच हरियाणा पुलिस ने जेसीबी की मदद से सीमेंट से बड़े-बड़े पिलरों से बैरिकेडिंग कर दी है। साथ ही नोटिस भी चस्पा किए हैं। सरकार का किसानों को संदेश है कि दिल्ली जाकर धरना करने की उन्हें परमिशन नहीं मिलेगी। ऐसे में उन्हें हरियाणा में भी दाखिल नहीं होने दिया जाएगा।

शंभू बॉर्डर पर दिल्ली-जालंधर नेशनल हाईवे को ब्लॉक करके हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवान पक्का नाका लगाकर बैठे हुए हैं। इलाके पर सुरक्षा भी बढ़ाई गई है और वॉटर कैनन के साथ ही जवानों की संख्या बढ़ाकर पंजाब से हरियाणा की ओर आने वाले किसानों को रोकने की तैयारी पुख्ता कर ली गई है। प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि प्रदर्शन और पैदल मार्च पर दोबारा विचार करें। पैदल मार्च के लिए पहले दिल्ली पुलिस से मंजूरी लेना जरूरी है।

किसानों को दो टूक

अंबाला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि किसानों के दिल्ली कूच के संबंध में किसान संगठनों को दिल्ली में प्रदर्शन या आंदोलन के लिए दिल्ली पुलिस की अनुमति लेना होगी। अनुमति मिलने पर उपायुक्त कार्यालय अंबाला को सूचित करना भी जरूरी है। पत्र जारी कर किसानों को हिदायत दी गई है कि दिल्ली कूच की अनुमति नहीं मिली है तो वे धारा 144 का उल्लंघन न करें। स्थानीय प्रशासन ने पहले ही भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू कर दी है, जिससे जिले में पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बॉर्डर पर सख्ती से किसान नेता नाराज

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा उन्हें अभी कोई चिट्ठी नहीं मिली है, लेकिन इससे लगता है कि सरकार उन्हें दिल्ली नहीं जाने देना चाहती। दिल्ली रोज लाखों लोग जाते हैं, वो क्या अनुमति लेकर जाते हैं ? हमने दिल्ली कूच की अनुमति मांगी है, लेकिन उन्होंने फिलहाल अनुमति नहीं दी है। सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि शुक्रवार को 101 किसानों का जत्था पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करेगा।

वहीं, शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। दिल्ली कूच करने वाले जत्थे में कौन-कौन से सदस्य होंगे, इस पर मंथन चल रहा है। शंभू बॉर्डर पर किसानों व महिलाओं की संख्या बढ़ गई है। वीरवार शाम तक किसानों का जमावड़ा और भी बढ़ गया।

रिपोर्ट: मोनी देवी

अगला लेखऐप पर पढ़ें