Hindi Newsदेश न्यूज़Farmer leader Dallewal from BJP leaders If you want to end fast then go to PM Modi not to Akal Takht

अनशन खत्म करवाना है तो पीएम मोदी के पास जाओ अकाल तख्त के पास नहीं; BJP नेताओं से किसान नेता डल्लेवाल

  • Farmer leader Dallewal: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पंजाब के भाजपा नेताओं के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता अगर अनशन सच में खत्म करवाना चाहते हैं तो उन्हें अकाल तख्त के पास नहीं बल्कि पीएम मोदी के पास जाना चाहिए।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on

एक महीने से भी ज्यादा समय से आमरण भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है। शुक्रवार को उन्होंने भाजपा के पंजाब इकाई के नेताओं पर निशाना साधते हुए एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो के जरिए डल्लेवाल ने भाजपा नेताओं से कहा कि अगर वह सच में चाहते हैं कि मेरा व्रत टूट जाए तो उन्हें अकाल तख्त नहीं बल्कि पीएम मोदी के पास जाना चाहिए और किसानों की मांगों के बारे में विचार करने को कहना चाहिए।

लगभग तीन मिनट लंबे इस वीडियो में जगजीत सिंह ने कहा कि मुझे यह जानकारी मिली है कि पंजाब भाजपा के नेता अकाल तख्त के पास गए थे। जहां पर उन्होंने वहां के जत्थेदार से मुझे उपवास खत्म करने का आदेश देने का आग्रह किया था।

उन्होंने कहा, “हालांकि मुझे लगता है कि भाजपा नेता गलत जगह जा रहे हैं। अकाल तख्त के पास जाने की जगह उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के पास जाना चाहिए। वह पीएम मोदी के जाकर उन्हें किसानों के मामले में समझाना चाहिए। अगर पीएम मोदी के पास नहीं जा सकते तो फिर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पास जाना चाहिए। वह पहले ही हमारे मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त कर चुके हैं। उम्मीद है कि आप उनको समझा पाएंगे।"

ये भी पढ़ें:जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन के बीच एक और किसान ने दी जान, कहा- सरकार से परेशान
ये भी पढ़ें:पंजाब सरकार को किस घटना का इंतजार है? डल्लेवाल की खराब तबीयत पर भड़के अनिल विज
ये भी पढ़ें:डल्लेवाल ने कहा- मर जाऊं तो भी जारी रहे अनशन; डॉक्टर बोले- कुछ भी हो सकता है

डल्लेवाल ने कहा कि अगर आप वहां भी नहीं जा पाते हैं तो फिर आपको कृषिमंत्री शिवराज सिंह चौहान या फिर गृहमंत्री अमित शाह के पास जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अनशन के पीछे मेरा मकसद केवल और केवल किसानों की मांगों को स्वीकार करवाना है। अगर केंद्र सरकार हमारी मांगों को मान लेती है तो हम इस अनशन को खत्म करने के लिए तैयार हैं। वीडियो के अंत में उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर से भाजपा के नेताओं से कहूंगा कि वह प्रधानमंत्री के पास जाएं और उनसे इस मामले में बात करें।

संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 46 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। उनके बिगड़ते स्वास्थ्य और घटते ब्लड प्रेशर की वजह उनके समर्थकों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रायल के प्रधान सचिव कुमार राहुल के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम गुरुवार को उनकी जांच करने के लिए पहुंची थी।

डल्लेवाल की स्वास्थ्य की निगरानी के लिए खनौरी बॉर्डर पर पहले से ही एक टीम मौजूद है। यहां पर दो एंबुलेंस भी तैयार हैं। इसके अलावा पास में ही एक अस्थाई अस्पताल का निर्माण भी किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें