Hindi Newsदेश न्यूज़Escalating tensions would weigh on Pakistan growth India to be relatively immune Moody Report after Pahalgam Attack

भारत से लिया पंगा तो बर्बाद हो जाओगे पाकिस्तान, रिपोर्ट जारी कर मूडीज ने किया खबरदार

मूडीज ने कहा कि तनाव लगातार बढ़ने से पाकिस्तान की बाहरी फंडिंग बाधित हो सकती है इससे उसके विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव पड़ सकता है जो अगले कुछ वर्षों के लिए उसके बाह्य ऋण भुगतान की जरूरतों को पूरा करने के लिए कम पड़ सकता है।

Pramod Praveen पीटीआई, नई दिल्लीMon, 5 May 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
भारत से लिया पंगा तो बर्बाद हो जाओगे पाकिस्तान, रिपोर्ट जारी कर मूडीज ने किया खबरदार

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जिस तरह से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया है और प्रधानमंत्री मोदी समेत केंद्रीय गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने अंजाम भुगतने से लेकर माकूल कार्रवाई करने तक का जो बयान दिया है, उससे दोनों देशों के बीच जंग की आहट महसूस हो रही है। वहीं, इस संभावित जंग से पाकिस्तान की नींद हराम हो गई है। उसके प्रधानमंत्री से लेकर तमाम मंत्री बौखलाए हुए हैं और दुनिया भर में इस जंग को रोकने की गुहार लगा रहे हैं।

इस बीच, सोमवार को मूडीज रेटिंग्स ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि अगर दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ा तो भारत की आर्थिक सेहत पर तो कुछ खास असर नहीं पड़ेगा लेकिन पड़ोसी पाकिस्तान आर्थिक रूप से खस्ताहाल हो जाएगा क्योंकि वह पहले से ही आर्थिक संकटों में घिरा हुआ है और बहुत मुश्किल से अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाता दिख रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पाकिस्तान के लिए झटका होगा क्योंकि इससे उसका विदेशी मुद्रा भंडार दबाव में आ सकता है और उसकी वृद्धि दर प्रभावित हो सकती है।

मूडीज रेटिंग्स की रिपोर्ट में क्या खास?

रेटिंग एजेंसी मूडीज रेटिंग्स ने ‘भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से पाकिस्तान की वृद्धि पर असर’ शीर्षक से सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया कि उसे भारत की आर्थिक गतिविधियों में कोई बड़ा व्यवधान उत्पन्न होने के आसार नहीं दिखते क्योंकि पाकिस्तान के साथ उसके आर्थिक संबंध बहुत मामूली हैं। वर्ष 2024 में भारत के कुल निर्यात में इसकी हिस्सेदारी 0.5 प्रतिशत से भी कम रही थी। यह रिपोर्ट पहलगाम में हुए आतंकी हमले और दोनों देशों के बीच उपजे तनाव के बाद आई है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों के पर्यटकों पर किए हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। भारत ने पहलगाम में हुए नरसंहार के पीछे तीन पाकिस्तानी नागरिकों सहित पांच आतंकवादियों की पहचान की है और इस जघन्य कृत्य के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का संकल्प किया है। इससे दोनों देशों के बीच एकबार फिर तनाव बढ़ गया है।

IMF की बदौलत बढ़ रहा विदेशी मुद्रा भंडार

मूडीज ने कहा, ‘‘भारत के साथ तनाव निरंतर बढ़ने से पाकिस्तान की वृद्धि पर असर पड़ेगा और सरकार के मौजूदा राजकोषीय समेकन में बाधा आएगी, जिससे पाकिस्तान की व्यापक आर्थिक स्थिरता हासिल करने की प्रगति बाधित होगी।’’इस बात पर भी गौर करने की जरूरत है कि पाकिस्तान की वृहद आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है, वृद्धि दर धीरे-धीरे बढ़ रही है, मुद्रास्फीति घट रही है और आईएमएफ कार्यक्रम में निरंतर प्रगति के बीच विदेशी मुद्रा भंडार में भी वृद्धि हो रही है।

9 मई को पाक अधिकारियों से IMF बोर्ड की मुलाकात

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का कार्यकारी बोर्ड नौ मई को पाकिस्तानी अधिकारियों से मिलने वाला है, जिसमें जलवायु परिवर्तन ऋण कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान के लिए 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर की नई वित्तपोषण व्यवस्था का मूल्यांकन किया जाएगा। यह मौजूदा सात अरब अमेरिकी डॉलर के ‘राहत’ पैकेज का भी मूल्यांकन करेगा।सूत्रों ने बताया कि भारत आईएमएफ सहित वैश्विक बहुपक्षीय एजेंसियों से पाकिस्तान को दिए गए धन व ऋण की फिर से जांच करने के लिए कहेगा।

ये भी पढ़ें:पाक पर आर्थिक झटका देने की तैयारी में भारत, एशियाई बैंक से फंडिंग रोकने को कहा
ये भी पढ़ें:पाकिस्तानी लड़के बोले- हमें अपनी फौज से नफरत है, अदनान सामी ने दिया जवाब
ये भी पढ़ें:दुश्मनों का काल रैम्पेज मिसाइल, पाक के उड़ेंगे होश; सिर्फ इजरायल और भारत के पास
ये भी पढ़ें:भारत को उकसा रहा पाकिस्तान, लगातार दूसरे दिन किया मिसाइल का परीक्षण

मूडीज ने कहा कि भारत में वृहद आर्थिक स्थितियां स्थिर रहेंगी, जो मजबूत सार्वजनिक निवेश तथा स्वस्थ निजी खपत के बीच धीमी लेकिन अब भी उच्चस्तर की वृद्धि से मजबूत होंगी। रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘‘ स्थानीय तनाव में निरंतर वृद्धि के परिदृश्य में, हम भारत की आर्थिक गतिविधियों में बड़े व्यवधान के आसार नहीं देखते हैं, क्योंकि पाकिस्तान के साथ भारत के आर्थिक संबंध बहुत मामूली हैं। हालांकि, उच्च रक्षा खर्च संभावित रूप से भारत की राजकोषीय ताकत पर भार डालेगा और इसके राजकोषीय समेकन को धीमा कर देगा।’’ (भाषा इनपुट्स के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें